facebookmetapixel
विकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाएFDI को रफ्तार देने में जुटी सरकार, बोले गोयल: निवेशकों को दिखना चाहिए नीतिगत भरोसाIPOs में OFSs की भरमार, 2025 में अब तक कंपनियों ने जुटाए ₹96,000 करोड़2025 में पीएसयू बैंक शेयरों की मजबूत तेजी जारी, 2026 में भी बढ़त की उम्मीदप्रेस्टीज एस्टेट्स पोर्टफोलियो विस्तार पर ₹10,000 करोड़ तक करेगी खर्च, MMR-पुणे में बड़ी छलांग की तैयारीफिजिक्सवाला की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले ही दिन शेयर 42% चढ़ानिवेशकों से कम निवेश मिलने के बावजूद इक्विटी फंडों की नकदी बढ़ी

सर्वे में खुलासा, दो तिहाई से अधिक बुजुर्ग परिजनों के हाथों उत्पीड़न का करते है सामना

रिपोर्ट के मुताबिक वृद्धावस्था में अपनी जरूरतों के लिए अन्य पर आश्रित बुजुर्गों पर बुरे व्यवहार का खतरा अधिक रहता है।

Last Updated- June 13, 2023 | 7:37 PM IST

दो तिहाई से अधिक बुजुर्गों का कहना है कि वे घर में बच्चों समेत परिवार के सदस्यों के हाथों उत्पीड़न, अपमान और दुर्व्यवहार का सामना करते हैं। ‘

एजवेल फाउंडेशन’ नामक एक गैर सरकारी संगठन (NGO) ने अपने स्वयंसेवकों के राष्ट्रीय नेटवर्क के माध्यम से जून के पहले हफ्ते में 5000 बुर्जुगों पर किए गए सर्वेक्षण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।

यह सर्वेक्षण रिपोर्ट 15 जून के विश्व बुजुर्ग उत्पीड़न जागरूकता दिवस से दो दिन पहले मंगलवार को जारी की गयी। एजवेल फाउंडेशन ने कहा कि उसने भारत में बुजुर्गों के उत्पीड़न की स्थिति तथा उनके अधिकारों पर जागरूकता के संबंध में 5000 वृद्धों से रायशुमारी की।

रिपोर्ट के अनुसार जिन बुजुर्गों से बातचीत की गयी, उनमें दो तिहाई से अधिक ने कहा कि घर में परिवार के लोग, बच्चे , रिश्तेदार या अन्य उन्हें झिड़कते हैं, उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं या उनका अपमान करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर बुजुर्गों (करीब 77 प्रतिशत) का कहना है कि उन्हें अपने मानवाधिकारों की जानकारी नहीं है तथा उनसे जब बुरा बर्ताव किया जाने लगता है तो वे उसका विरोध नहीं करते हैं और ऐसे में यह एक पैटर्न (चलन) बन जाता है।

जरूरतों के लिए अन्य पर आश्रित बुजुर्गों पर बुरे व्यवहार का खतरा अधिक

रिपोर्ट के मुताबिक वृद्धावस्था में अपनी जरूरतों के लिए अन्य पर आश्रित बुजुर्गों पर बुरे व्यवहार का खतरा अधिक रहता है। आमतौर पर देखा गया कि बुजुर्गों के साथ बड़े पैमाने पर दुर्व्यवहार इसलिए भी होता है क्योंकि वृद्धों को परिवार के दूर चले जाने या उनका सहयोग नहीं मिलने का डर सताता है।

एनजीओ के मुताबिक बुजुर्ग डरते हैं कि यदि उन्होंने दुर्व्यवहार या उत्पीड़न की चर्चा की एवं उसकी रिपोर्ट की तो उनके जीवन में तनाव आ जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ बुजुर्ग लोगों को वृद्धावस्था में अकेला पड़ जाने, अलग-थलग पड़ जाने, या हाशिये पर डाल दिये जाने का डर रहता है इसलिए वे समझौते को गले लगा लेते हैं। अधिकतर परिवार की बेहतरी के लिए दुर्व्यवहार को नजर अंदाज करते हैं।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि खासकर बुजुर्ग महिलाओं पर उत्पीड़न/दुर्व्यवहार का खतरा अधिक होता है क्योंकि वे अपनी जरूरतों, खासकर वित्तीय एवं मनोवैज्ञानिक जरूरतों के लिए दूसरों पर अपेक्षाकृत अधिक आश्रित होती हैं।

एजवेल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हिमांशु रथ ने कहा कि बुजुर्गों की तेजी से बढ़ती संख्या और एकल परिवारों की बढ़ती लोकप्रियता के चलते पीढ़ियों के बीच खाई चौड़ी होती जा रही है तथा बुजुर्गों का उत्पीड़न/दुर्व्यवहार ज्यादातर बुजुर्गों के संदर्भ में आम बात हो गयी है।

रथ ने कहा, ‘‘ हम हर साल यह दिवस मनाते हैं लेकिन लोगों को बुजुर्गों के मानवाधिकार के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करते। अब समय आ गया है , जब सभी संबंधित पक्षों को हाथ मिलाना चाहिए और सभी के लिए बेहतर कल के वास्ते इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।’’

यह भी पढ़े: साल 2023 में 6500 करोड़पति भारतीयों की देश छोड़ कहीं और बसने की योजना

First Published - June 13, 2023 | 7:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट