facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

साल 2023 में 6500 करोड़पति भारतीयों की देश छोड़ कहीं और बसने की योजना, दुबई और सिंगापुर शीर्ष पसंद

रिपोर्ट 2023 के अनुसार, पिछले साल 7,500 करोड़पति भारतीयों ने देश छोड़ कही और बसने का फैसला किया था।

Last Updated- June 13, 2023 | 7:39 PM IST
Private Investment

भारत में साल 2023 के दौरान हाई नेट वर्थ वाले कम से कम 6500 भारतीय देश छोड़ कही और बसने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, यह संख्या साल 2022 की तुलबा में 1,000 कम है।

दुनिया भर में धन और निवेश प्रवासन के रुझान को ट्रैक करने वाली कंपनी हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार, पिछले साल 7,500 करोड़पति भारतीयों ने देश छोड़ कही और बसने का फैसला किया था।

रिपोर्ट के अनुसार, करोड़पति नागरिकों के देश छोड़ने के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। इस सूची में पहले स्थान पर चीन है, जहां 13,500 करोड़पति नागरिकों ने देश छोड़ कहीं और रहने चले गए।

रिपोर्ट में ब्रिटेन (3,200) और रूस (2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद 3000 बनाम 8,500) को क्रमशः तीसरे और चौथे और स्थान पर रखा गया है।

करोड़पति भारत क्यों छोड़ रहे हैं ?

हेनले एंड पार्टनर्स में निजी ग्राहकों के समूह प्रमुख डोमिनिक वोलेक ने कहा, ”हालिया और लगातार उथल-पुथल एक बदलाव का कारण बना है। ज्यादातर निवेशक अपने परिवारों को सुरक्षा से लेकर शिक्षा, हेल्थ सर्विस, जलवायु परिवर्तन और यहां तक ​​कि क्रिप्टो फ्रेंडली माहौल जैसे कारणों को लेकर किसी और देश में बसने पर विचार कर रहे हैं।”

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के हाई टैक्स कानून के साथ-साथ आउटबाउंड रेमिटेंस (remittances) से संबंधित और ऐसे अन्य मुद्दे हैं जिसके चलते करोड़पति भारतीयों ने भारत से अपने निवेश को दूसरे देश में ले जाने के लिए मजबूर किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, दुबई और सिंगापुर अमीर भारतीय परिवारों के लिए पसंदीदा स्थान बने हुए हैं। गोल्डन वीजा प्रोग्राम (Golden Visa Programme) जैसे प्रोत्साहन, अनुकूल टैक्स का माहौल, मजबूत व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र और सुरक्षित, शांतिपूर्ण वातावरण जैसी सुविधाओं ने इन देशों को बसने के लिए शीर्ष स्थान बनाया है।

First Published - June 13, 2023 | 5:17 PM IST

संबंधित पोस्ट