facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

दिल्ली हाईकोर्ट की गलती को नहीं दोहराएगा सुप्रीम कोर्ट, बताया- CM अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कब होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) से जुड़े मामले में सीएम केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई के लिए 26 जून की तारीख तय की है।

Last Updated- June 24, 2024 | 2:31 PM IST
Kejriwal
Representative Image

Delhi Liquor Scam: निचली अदालत, हाईकोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका के मामले ने और तूल पकड़ लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी 24 जून को न केवल जमानत याचिका को सही समय पर सुनने की बात कहीं, बल्कि 21 जून के दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को ‘असामान्य’ बता दिया, जिसके तहत उसने हाल में सीएम की जमानत को सस्पेंड कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) से जुड़े मामले में सीएम केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई के लिए 26 जून की तारीख तय की है। बता दें कि यह याचिका हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाईकोर्ट ने किया मिस्टेक

मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एसवीएन भट्टी की वैकेशन बेंच कहा कि वह इस मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार करना चाहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर याचिकाकर्ताओं के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट ने बिना आदेश वेबसाइट पर अपलोड हुए राउज एवेन्यू कोर्ट के अंतरिम आदेश पर रोक लगाई है तो वह एक गलती है। सुप्रीम कोर्ट ऐसी गलती नहीं करेगा।

20 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली थी जमानत

बता दें कि 20 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम केजरीवाल को जमानत मिल गई थी। जमानत का आदेश निचली अदालत की वेबसाइट पर अपलोड होने से पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी। हाईकोर्ट ने भी बिना ऑर्डर अपलोड हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने वाले निचली अदालत के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी।

आज केजरीवाल की ओर से पेश हुए सीनियर वकील अभिषेक सिंघवी ने जमानत आदेश पर अंतरिम रोक हटाने का अनुरोध किया। सिंघवी ने पूछा, ‘अगर हाईकोर्ट बिना पेपर बुक या आदेश के सुबह 10:30 बजे आदेश पारित कर सकता है। तो फिर सुप्रीम कोर्ट बिना निर्णय के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक क्यों नहीं लगा सकता।’

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘अगर हाई कोर्ट ने गलती की है तो हमें उसे क्यों दोहराना चाहिए।’

ED ने किया जमानत याचिका का विरोध

ED की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल की याचिका का विरोध किया और कहा कि हाईकोर्ट उसकी रोक संबंधी याचिका पर फैसला सुनाने वाला है। अगर हाईकोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग रोकने वाली केंद्रीय एजेंसी को अंतरिम रोक संबंधी राहत नहीं देता तो आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पिछले शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते थे। उन्हें ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

First Published - June 24, 2024 | 2:31 PM IST

संबंधित पोस्ट