facebookmetapixel
पश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोर

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण में आधार कार्ड भी होगा मान्य

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण में आधार कार्ड को मान्य किया और मतदाताओं को ऑनलाइन आवेदन से नाम जोड़ने की सुविधा देने का निर्देश चुनाव आयोग को दिया।

Last Updated- August 22, 2025 | 10:45 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को बिहार में मतदाता सूची के ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (एसआईआर) के दौरान दावे और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए आधार कार्ड को भी स्वीकार करने का निर्देश दिया है।

अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि यह पूरी प्रक्रिया ‘मतदाताओं के अनुकूल’ होनी चाहिए। अदालत ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले, जिन लोगों के नाम मसौदा मतदाता सूची से हटा दिए गए थे, वे अब मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी जमा कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें प्रत्यक्ष रूप से फॉर्म जमा करने की जरूरत नहीं है।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जयमाल्या बागची के पीठ ने कहा, ‘हम बिहार एसआईआर के लिए हटाए गए मतदाताओं के ऑनलाइन आवेदन को आधार कार्ड या किसी अन्य मान्य दस्तावेज के साथ स्वीकार करने की अनुमति देंगे।’ शुरुआत में, निर्वाचन आयोग की 11 मान्य दस्तावेजों की सूची में, पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड शामिल नहीं था।

सुनवाई के दौरान, निर्वाचन आयोग ने अदालत को बताया कि इस संशोधन में 85,000 नए मतदाता जोड़े गए हैं, लेकिन राजनीतिक दलों के बूथ स्तर एजेंटों (बीएलए) ने केवल दो आपत्ति की है। इस पर, अदालत ने उन मतदाताओं की मदद करने में राजनीतिक दलों की सीमित भूमिका पर हैरानी जताई, जिनके नाम हटा दिए गए थे। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि राजनीतिक दल कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इसके लिए राजनीतिक कार्यकर्ता सबसे बेहतर हैं। आखिर आम जनता और स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ता के बीच इतनी दूरी क्यों है?’

इसके बाद, अदालत ने राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे अपने बूथ स्तर के एजेंट को निर्देश दें कि वे मतदाताओं को उनके दावे और आपत्तियां दर्ज कराने में मदद दें और साथ ही मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन दाखिल करने में मदद करें। न्यायमूर्ति बागची ने निर्वाचन आयोग को यह सुझाव भी दिया कि ‘दावे और आपत्तियां’ दर्ज कराने की प्रक्रिया में अब आधार को एक जरूरी और प्रासंगिक दस्तावेज के रूप में शामिल करने का मतलब है कि सत्यापन के लिए अधिक समय की जरूरत होगी। इस मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी। अदालत, निर्वाचन आयोग के 24 जून के उस निर्देश के खिलाफ दायर याचिकाओं की सुनवाई कर रही है जिसमें बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का आदेश दिया गया था।

इस निर्देश के अनुसार, जो मतदाता 2003 की मतदाता सूची में शामिल नहीं थे, उन्हें अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके अलावा, दिसंबर 2004 के बाद पैदा हुए लोगों को अपने माता-पिता दोनों की नागरिकता के दस्तावेज भी देने होंगे और अगर किसी के अभिभावक विदेशी नागरिक हैं तब और भी अतिरिक्त दस्तावेजों की जरूरत होगी। 

First Published - August 22, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट