facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Covid पर राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह

Last Updated- December 22, 2022 | 10:51 PM IST
States advised to be vigilant on Covid

चीन (China) और कुछ अन्य देशों में को​रोना (Covid) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड की ​स्थिति और इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिं​धिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, नीति आयोग में स्वास्थ्य सदस्य वीके पॉल और कैबिनेट सचिव शामिल थे।

हवाई अड्डों पर 2 फीसदी यात्रियों की औचक जांच की जाएगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामले पर संसद को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में कोरोनावायरस के नए स्वरूप के प्रवेश का जोखिम कम करने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर 2 फीसदी यात्रियों के नमूने को जांच के लिए लिया जाएगा। 

स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में कोविड की ​स्थिति की जानकारी दी

मांडविया ने कहा कि सरकार वैश्विक स्थिति, कोविड-19 के विभिन्न स्वरूपों से उत्पन्न चुनौती और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की लगातार निगरानी कर रही है। मांडविया ने राज्य सभा को बताया, ‘आगामी त्योहारी सीजन और नए साल के जश्न को देखते हुए राज्यों को भी समुदायों के बीच कोविड अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, हाथ धोने, शारीरिक दूरी का पालन करने आदि के लिए प्रभावी जागरूकता लाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि राज्यों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए एहतियाती खुराक का दायरा बढ़ाने पर जोर देना चाहिए और लोगों के बीच टीकाकरण के बारे में जागरूकता का प्रसार करना चाहिए।

देश भर में कोविड टीके की 220.02 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘कुल पात्र आबादी के 90 फीसदी हिस्से को कोविड-रोधी टीके की दो खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें 22.35 करोड़ एहतियाती खुराक भी शामिल हैं।’ कोविड पर केंद्र के निर्देश का इंतजार कर रहे राज्य भी हरकत में आ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी किल्लत झेलने के बाद दिल्ली ने अपने यहां ऑक्सीजन और एंबुलेंस की उपलब्धता का जायजा लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी पात्र लोगों ने कोविड टीके की दो खुराक ले ली हैं मगर 24 फीसदी ने ही एहतियाती खुराक ली है।

यह भी पढ़े: दिल्ली में अभी Covid के BF.7 वेरिएंट का मामला नहीं

राज्यों को सभी सुरक्षा उपाय करने और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश

केरल के स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी जिलों को संदेश भेजकर हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के चिकित्सा अ​धिकारियों को संक्रमण के मामले बढ़ने की ​स्थिति में अपनाए जाने वाले एहतियाती उपायों के बारे में परामर्श जारी किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि वे समुदायों में निगरानी बढ़ाने पर ध्यान दें और आवश्यक नियंत्रण तथा रोकथाम के उपाय करें। मांडविया ने कहा, ‘राज्यों को यह सलाह भी दी गई है कि देश में प्रसारित होने वाले कोरोनावायरस के नए स्वरूपों (यदि कोई हो) का समय पर पता लगाने के लिए सभी पॉजिटिव मामलों के संपूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा बढ़ाएं और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय करने की सुविधा प्रदान करें।

First Published - December 22, 2022 | 8:23 PM IST

संबंधित पोस्ट