facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्साSEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हराया

दिल्ली में अभी Covid के BF.7 वेरिएंट का मामला नहीं

Last Updated- December 22, 2022 | 7:51 PM IST
Coronavirus JN.1

चीन (China) में फैल रहे कोरोना (Covid) के नये वेरिएंट का दिल्ली में अभी तक एक भी मामला नहीं मिला है। दिल्ली सरकार ने आज कोरोना को लेकर बैठक कर कहा कि कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि चीन में इस समय कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं। जिसे लेकर भारत में भी चिंता है। चीन में कोरोना का BF.7 वेरिएंट फैल रहा है। दिल्ली में अभी तक कोरोना के BF.7 वेरिएंट का एक भी मामला नहीं मिला है। दिल्ली में अभी 92 फीसदी मामले xbb वेरिएंट के मिल रहे हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। अगर कोरोना फैलता है तो दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक हम नए सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग ( genome sequencing) कराते हैं।

दिल्ली में रोजाना एक लाख तक जांच की क्षमता

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी हर रोज 2,500 जांच हो रही है। जरूरत पड़ने पर 1 लाख तक रोज जांच हो सकती हैं। आज हमारे पास कोरोना के लिए 8,000 बेड खाली हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम बेड की संख्या को 36 हजार तक लेकर जा सकते हैं। पिछली बार कोरोना के पीक के समय 25 हजार बेड तक तैयार थे। दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन (Oxygen) स्टोर करने की क्षमता भी बढ़ा ली है और अब 928 टन ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता है। सरकार के पास अस्पतालों में लगे सिलेंडरों के अलावा सरकार 6,000 सिलेंडर रिजर्व में रखे हैं। सरकार के 12 और निजी 3 टैंकरों को मिलाकर कुल 15 टैंकर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े: COVID Alert: हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR संबंधी फॉर्म हो सकता है अनिवार्य

प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना टीके (Covid Vaccine) की पहली और दूसरी खुराक लगभग सभी लोगों को लग चुकी हैं। लेकिन एहतियाती टीके (precaution dose) केवल 24 फीसदी लोगों को ही लगे हैं। मेरा सभी से निवेदन है कि precaution dose डोज जरूर लगवा लें। अभी हमारे पास 380 एंबुलेंस तैयार हैं। दिल्ली सरकार ने और एंबुलेंस खरीदने के लिए भी निर्देश दे दिए हैं।

First Published - December 22, 2022 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट