चीन (China) में फैल रहे कोरोना (Covid) के नये वेरिएंट का दिल्ली में अभी तक एक भी मामला नहीं मिला है। दिल्ली सरकार ने आज कोरोना को लेकर बैठक कर कहा कि कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि चीन में इस समय कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं। जिसे लेकर भारत में भी चिंता है। चीन में कोरोना का BF.7 वेरिएंट फैल रहा है। दिल्ली में अभी तक कोरोना के BF.7 वेरिएंट का एक भी मामला नहीं मिला है। दिल्ली में अभी 92 फीसदी मामले xbb वेरिएंट के मिल रहे हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। अगर कोरोना फैलता है तो दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक हम नए सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग ( genome sequencing) कराते हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी हर रोज 2,500 जांच हो रही है। जरूरत पड़ने पर 1 लाख तक रोज जांच हो सकती हैं। आज हमारे पास कोरोना के लिए 8,000 बेड खाली हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम बेड की संख्या को 36 हजार तक लेकर जा सकते हैं। पिछली बार कोरोना के पीक के समय 25 हजार बेड तक तैयार थे। दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन (Oxygen) स्टोर करने की क्षमता भी बढ़ा ली है और अब 928 टन ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता है। सरकार के पास अस्पतालों में लगे सिलेंडरों के अलावा सरकार 6,000 सिलेंडर रिजर्व में रखे हैं। सरकार के 12 और निजी 3 टैंकरों को मिलाकर कुल 15 टैंकर उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़े: COVID Alert: हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR संबंधी फॉर्म हो सकता है अनिवार्य
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना टीके (Covid Vaccine) की पहली और दूसरी खुराक लगभग सभी लोगों को लग चुकी हैं। लेकिन एहतियाती टीके (precaution dose) केवल 24 फीसदी लोगों को ही लगे हैं। मेरा सभी से निवेदन है कि precaution dose डोज जरूर लगवा लें। अभी हमारे पास 380 एंबुलेंस तैयार हैं। दिल्ली सरकार ने और एंबुलेंस खरीदने के लिए भी निर्देश दे दिए हैं।