facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

छमाही में घरेलू कोयले की रिकार्ड सप्लाई: मंत्रालय

वित्त वर्ष 2023-24 में कोयला मंत्रालय ने ग्राहकों के लिए 101.2 करोड़ टन कोयले का उत्पादन व आपूर्ति का लक्ष्य तय किया है।

Last Updated- October 19, 2023 | 11:03 PM IST
Coal production and supply at record level, big step towards self-reliant India कोयला उत्पादन और सप्लाई रिकॉर्ड स्तर पर, आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम

सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड और निजी वाणिज्यिक खानों सहित घरेलू कोयला कंपनियों ने इस वित्त वर्ष में अब तक संचयी रूप से 50 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति (Coal Supply) की है। यह जानकारी कोयला मंत्रालय ने बयान में दी।

मंत्रालय ने बयान में बताया, ‘वित्त वर्ष 2023-24 में कोयला मंत्रालय ने ग्राहकों के लिए 101.2 करोड़ टन कोयले का उत्पादन व आपूर्ति का लक्ष्य तय किया है। मंत्रालय ने 17 अक्टूबर, 2023 तक 50 करोड़ टन कोयले की रिकॉर्ड खेप भेजने का लक्ष्य हासिल किया है।’

Also Read: HUL Q2 Results: सबसे बड़ी FMCG कंपनी का मुनाफा सपाट रहा, बिक्री बढ़ी

मंत्रालय के अनुसार पहली छमाही की तुलना में दूसरी छमाही में कोयले का उत्पादन व आपूर्ति आमतौर पर अधिक रहता है। लिहाजा इस वित्त वर्ष में 1 अरब टन से अधिक कोयले की खेप भेजी जा सकती है। भेजे गए 50 करोड़ टन में से बिजली क्षेत्र को 41.657 करोड़ टन की आपूर्ति हुई और गैर नियमित क्षेत्र को 8.477 करोड़ टन की आपूर्ति (Coal Supply) हुई। इस साल बिजली क्षेत्र को कोयले की परिवहन दर में 7.27 प्रतिशत का वृद्धि हुई जबकि गैर नियमित क्षेत्र को यह वृद्धि 38.02 प्रतिशत थी। बीते वित्त वर्ष के दौरान 89.319 करोड़ टन कोयले की खेप भेजी गई थी।

Also Read: अनुमान से बेहतर रहा अल्ट्राटेक का मुनाफा

राष्ट्रीय खनिक सीआईएल ने हाल ही में कहा था कि उसने त्योहारी मौसम से पहले बिजली संयंत्रों को अक्टूबर 2023 के पहले पखवाड़े में 2.35 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की थी।

First Published - October 19, 2023 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट