देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी UltraTech Cement का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 69 फीसदी उछल गया। वॉल्यूम में वृद्धि और उच्च लागत आधार से लाभ को सहारा मिला। तिमाही में कंपनी ने भारत में सीमेंट बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।
प्रेस को दिए बयान में अल्ट्राटेक ने कहा कि दूसरी तिमाही में सीमेंट की मांग सकारात्मक बनी रही। बयान के मुताबिक, UltraTech Cement को हर क्षेत्रों से मांग नजर आई, जिसे सरकार की अगुआई में बुनियादी ढांचे, ग्रामीण विकास और शहरी आवासीय मांग से सहारा मिला।
सितंबर तिमाही में कर पश्चात लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,281 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की शुद्ध बिक्री 15.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16,012.1 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने राजस्व व मुनाफे दोनों मोर्चे पर बाजार के अनुमान को पीछे छोड़ दिया। ब्लूमबर्ग की रायशुमारी में 17 विश्लेषकों ने राजस्व 15,769 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।
क्रमिक आधार पर UltraTech Cement का कर पश्चात लाभ 24 फीसदी घटा, जिसकी वजह सीजन के लिहाज से कमजोर तिमाही थी। तिमाही में कंपनी का एबिटा 35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,718 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का प्रति टन एबिटा 1,000 रुपये के नीचे बना रहा, हालांकि यह एक साल पहले की समान अवधि के 808 रुपये के मुकाबले बढ़कर 956 रुपये प्रति टन पर पहुंच गया।
साउथ इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 275 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 223 करोड़ रुपये रहा था।
Also Read: HUL Q2 Results: सबसे बड़ी FMCG कंपनी का मुनाफा सपाट रहा, बिक्री बढ़ी
जुलाई से सितंबर तक की तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 2,485 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,995 करोड़ रुपये थी। बैंक की ब्याज से आय बढ़कर 2,129 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,740 करोड़ रुपये रही थी।
इसके अलावा बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर अंत तक घटकर कुल कर्ज का 4.96 प्रतिशत रह गईं। सितंबर, 2022 में यह 5.67 प्रतिशत थीं। बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.70 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2.51 प्रतिशत था।
इलेक्ट्रिकल उत्पाद और उपकरण बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया का सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 33.2 प्रतिशत बढ़कर 249.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 187.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
Also Read: L&T Tech का लाभ 5 फीसदी बढ़ा, राजस्व अनुमान घटाया
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय छह प्रतिशत बढ़कर 3,900.33 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 3,679.49 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 4.20 प्रतिशत बढ़कर 3,617.49 करोड़ रुपये रहा।
टेस्ला का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 44 प्रतिशत गिरा। कंपनी जनवरी से नए वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। इलेक्ट्रिक वाहन, सौर पैनल और बैटरी बनाने वाली कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 1.85 अरब अमेरिकी डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की, जो एक साल पहले की तुलना में 44 प्रतिशत कम है। प्रति शेयर आय 95 सेंट से गिरकर 53 सेंट हो गई। हालांकि कंपनी का कुल राजस्व कुल राजस्व नौ प्रतिशत बढ़कर 23.35 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।
Also Read: Wipro Q2 Results: विप्रो ने सितंबर तिमाही में कमाया 2,650 करोड़ रुपये का मुनाफा, रेवेन्यू घटा