facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

HUL Q2 Results: सबसे बड़ी FMCG कंपनी का मुनाफा सपाट रहा, बिक्री बढ़ी

HUL FY24Q2 Results: चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 2 फीसदी बढ़ी है। इस दौरान उसका शुद्ध मुनाफा 2,656 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- October 19, 2023 | 10:46 PM IST
HUL will buy skincare brand Minimalist, the deal will be for around Rs 3,000 crore स्किनकेयर ब्रांड Minimalist को खरीदेगी HUL, करीब 3,000 करोड़ रुपये में होगा सौदा

HUL Q2 Results: देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का संचयी शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में अनुमान के अनुरूप लगभग सपाट रहा है। एचयूएल ने कहा कि अप्रत्यक्ष कर के मामले में कंपनी के अनुकूल समाधान से उसे आय और मुनाफे में फायदा हुआ है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,665 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय 3.1 फीसदी बढ़कर 15,364 करोड़ रुपये रही।

ब्लूमबर्ग के अनुसार विश्लेषकों ने कंपनी की आय 15,577 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,609 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में एचयूएल की आय 0.6 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा है। जुलाई–सितंबर तिमाही में कंपनी का ब्याज, मूल्यह्रास और कर पूर्व मुनाफा 11.6 फीसदी बढ़कर 3,973 करोड़ रुपये रहा था।

Also Read: JSL Q2 Results: जिंदल स्टेनलेस को दोगुना से ज्यादा मुनाफा, कंपनी ने कमाए 764 करोड़ रुपये

जिंसों की कीमतों में गिरावट से एचयूएल के कच्चे माल की लागत भी कम हुई है जिसकी वजह से कंपनी ने पिछले 8 से 9 महीनों में अपने उत्पादों के दाम धीरे-धीरे कम कर रही है। एचयूएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी रोहित जावा ने कहा, ‘हम पिछले 8-9 महीनों से दाम घटा रहे हैं और बिक्री में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।’

एचयूएल के मुख्य वित्तीय अ​धिकारी ​रितेश तिवारी ने कहा, ‘जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री एक अंक में बढ़ी है। हालांकि यह ध्यान देना होगा कि बिक्री में वृद्धि आधार अव​धि की वजह से आई है और कुल मिलाकर दो साल के दौरान बिक्री सपाट बनी हुई है।’

ग्रामीण बाजारों में भी बिक्री पर दबाव बना हुआ है। जावा ने कहा कि शहरी बाजार में ग्रामीण बाजार की तुलना में तेजी से सुधार हो रहा है।

Also Read: Wipro Q2 Results: विप्रो ने सितंबर तिमाही में कमाया 2,650 करोड़ रुपये का मुनाफा, रेवेन्यू घटा

एफएमसीजी कंपनी का कहना है कि मॉनसून में देरी की वजह से भी ग्रामीण मांग में सुधार पर असर पड़ा है। हालांकि तिवारी ने कहा कि कंपनी अपने ब्रांडों पर निवेश बढ़ा रही है और एबिटा मार्जिन भी सहज दायरे में बना हुआ है।

First Published - October 19, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट