facebookmetapixel
IVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेसMHI का आदेश: GST कटौती के बारे में नई गाड़ियों पर पोस्टर लगाएं, उसपर PM मोदी की तस्वीर भी होनी चाहिएMahindra and Mahindra ने डीलरों को कंपनसेशन सेस के झटके से बचाया, GST 2.0 से बिक्री पर असर

L&T Tech का लाभ 5 फीसदी बढ़ा, राजस्व अनुमान घटाया

कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,386.5 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- October 17, 2023 | 10:59 PM IST
L&T

L&T Tech Q2 Results: इंजीनियरिंग सेवा कंपनी एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Tech) का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 315.4 करोड़ रुपये रहा। क्रमिक आधार पर लाभ में 1.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के लिए राजस्व अनुमान स्थायी मुद्रा के लिहाज से सालाना बढ़ोतरी के मुताबिक घटाकर 17.5-18.5 फीसदी कर दिया, जिसकी वजह फैसले लेने की लंबी अवधि वाला चक्र और आर्थिक अवरोध है। कंपनी ने इससे पहले राजस्व में 20 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान जताया था।

कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,386.5 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर इसमें 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी ने इस अवधि में एबिटा 17.1 फीसदी पर बनाए रखने में कामयाबी हासिल की, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 10 आधार अंक कम है। प्रबंधन ने कहा कि वेतन में सामान्य बढ़ोतरी के बाद मार्जिन करीब-करीब अपरिवर्तित रहा।

जेनसार टेक का लाभ 206 फीसदी उछला

जेनसार टेक्नोलॉजिज (Zensar Tech Profit) का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 206.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 173.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया क्योकि लागत के लेकर उठाए गए कदमों का असर नजर आया। क्रमिक आधार पर कंपनी का लाभ 11.3 फीसदी बढ़ा।

सितंबर तिमाही में कंपनी का राजस्व एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 0.5 फीसदी और क्रमिक आधार पर 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,240.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसमें विभिन्न इलाकों में दर्ज व्यापक वृद्धि आदि का योगदान रहा।

कंपनी के सीईओ व एमडी मनीष टंडन ने कहा, हमने कारोबार के कुछ निश्चित क्षेत्रों में कुछ मंदी देखी और हमने कुछ इलाकों व वर्टिकल में अच्छी रफ्तार दर्ज की। यह हमारे कारोबारी मॉडल की सुदृढ़ता और ग्राहकों के साथ हमारे संबंधों की मजबूती को प्रदर्शित करता है। स्थायी मुद्रा के हिसाब से डॉलर में राजस्व सालाना आधार पर 3.4 फीसदी घटा जबकि क्रमिक आधार पर यह 0.2 फीसदी बढ़कर 15.02 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।

First Published - October 17, 2023 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट