facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

RCB Victory Parade Stampede: चिन्नास्वमी स्टेडियम के पास मची भगदड़; 11 लोगों की मौत, 33 घायल

KSCA द्वारा RCB टीम के लिए स्टेडियम में आयोजित विशेष सम्मान समारोह से पहले पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और स्थिति पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

Last Updated- June 04, 2025 | 9:36 PM IST
RCB Victory Parade Stampede

RCB Victory Parade Stampede: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी (IPL trophy) जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न में भाग लेने के लिए बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमियों के जुटने के उपरांत मची अफरातफरी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं।

भगदड़ में 11 लोगों की हुई मौत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है। मुख्यमंत्री ने बताया कि RCB के जश्न के दौरान मारे गए ज्यादातर लोग युवा थे। सरकार मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की मुआवजा राशि प्रदान करेगी।

सिद्धारमैया ने बताया, “चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास 2 से 3 लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए थे, किसी को भी इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। स्टेडियम में एक छोटा सा गेट है, जहां भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने जबरन गेट तोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई।”

Also read: 18 साल का इंतजार हुआ खत्म, RCB ने पहली बार उठाई IPL ट्रॉफी; पंजाब को हराकर बनी चैंपियन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे मची अफरातफरी?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब प्रशंसक सम्मान समारोह स्थल पर उमड़ पड़े तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। सामने आये वीडियो/तस्वीरों में पुलिस घायलों और बेहोश हुए लोगों को एंबुलेंस से पास के अस्पतालों में ले जाती दिख रही है। इन वीडियो/तस्वीरों में कुछ ऐसे लोग नजर आ रहे हैं जो बेहोशी की हालत में थे और आसपास के लोगों द्वारा उन्हें ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) दिया जा रहा था।

भीड़ संभालने में जूझती रही पुलिस

पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि एक ही समय पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे। बेंगलुरु पुलिस ने परामर्श जारी करके कहा था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल वैध टिकट और पास (प्रवेश पत्र) वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इसमें कहा गया था, ‘‘चूंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास सीमित पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, इसलिए कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। जनता से सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है।’’

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - June 4, 2025 | 7:26 PM IST

संबंधित पोस्ट