facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

RBI बढ़ा सकता है रिस्क बफर का दायरा, FY25 में सरकार को रिकॉर्ड सरप्लस ट्रांसफर की उम्मीद

बिमल जालान समिति की सिफारिश के अनुसार मौजूदा बफर केंद्रीय बैंक के बहीखाते का 5.5 से 6.5 फीसदी है।

Last Updated- May 19, 2025 | 11:55 AM IST
RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड ने पिछले सप्ताह अपनी बैठक में आर्थिक पूंजी ढांचे (ईसीएफ) की समीक्षा की और आकस्मिक जोखिम बफर (सीआरबी) का दायरा बढ़ाने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है। इस मामले से अवगत कई सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी है। बिमल जालान समिति की सिफारिश के अनुसार मौजूदा बफर केंद्रीय बैंक के बहीखाते का 5.5 से 6.5 फीसदी है। रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को हस्तांतरित किया जाने वाला अधिशेष इस बात पर निर्भर करता है कि केंद्रीय बैंक कितना जोखिम बफर बनाए रखना चाहता है। जोखिम बफर अधिक होने का मतलब साफ है कि सरकार को हस्तांतरित की जाने वाली अधिशेष रकम कम होगी। इसी प्रकार जोखिम बफर कम रहने पर सरकार के लिए अधिशेष रकम अधिक होगी।

एक सूत्र ने कहा, ‘जालान समिति द्वारा सुझाए गए ढांचे ने पिछले पांच साल के दौरान काफी हद तक अच्छा काम किया है। इसका दायरा काफी महत्त्वपूर्ण है। मौजूदा चुनौतियों और उतार-चढ़ाव के मद्देनजर हम यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि बड़े दायरे के बारे में कैसे सोचा जा सकता है।’ अगली बैठक 23 मई को होगी। उसमें खातों को अंतिम रूप दिया जाएगा और केंद्र की मंजूरी के बाद नई सीमा के आधार पर हस्तांतरण योग्य अधिशेष पर निर्णय लिया जाएगा।

किसी भी वर्ष के लिए हस्तांतरण योग्य अधिशेष की गणना केंद्रीय बैंक द्वारा 2019 में अपनाए गए आर्थिक पूंजी ढांचे के आधार पर की जाती है। यह ढांचा आरबीआई के मौजूदा आर्थिक पूंजी ढांचे की समीक्षा करने वाली विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर आधारित है। आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता वाली इस समिति ने अपनी सिफारिश में कहा था कि हर पांच साल बाद इस ढांचे की समीक्षा की जानी चाहिए।

लेखा वर्ष 2018-19 से 2021-22 के दौरान मौजूदा वृहद आर्थिक परिस्थितियों और कोविड-19 वै​श्विक महामारी के मद्देनजर बोर्ड ने आकस्मिक जोखिम बफर को बहीखाते के 5.50 फीसदी पर बरकरार रखने का निर्णय लिया था। इससे वृद्धि के अलावा समग्र आ​र्थिक गतिवि​​धियों को रफ्तार देने में मदद मिली।

वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि में सुधार होने के साथ ही आकस्मिक जोखिम बफर को बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया गया। अर्थव्यवस्था में मजबूती को देखते हुए बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आकस्मिक जोखिम बफर को और बढ़ाकर 6.50 फीसदी करने का निर्णय लिया।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बोर्ड ने केंद्र सरकार के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के अ​धिशेष हस्तांतरण को मंजूरी दी जो अब तक की सबसे बड़ी रकम है। वित्त वर्ष 2024 में बहीखाते का आकार 7.02 लाख करोड़ रुपये यानी 11.08 फीसदी बढ़कर 70.48 लाख करोड़ रुपये हो गया।

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में सरकार को आरबीआई से अ​धिशेष हस्तांतरण के मामले में नया रिकॉर्ड देखने को मिल सकता है क्योंकि बीएस पोल में 2.2 से 3.1 लाख करोड़ रुपये के दायरे में अधिशेष हस्तांतरण का आकलन किया गया है। अगर रिजर्व बैंक आकस्मिक जोखिम बफर को नई सीमा के निचले स्तर पर बनाए रखने का निर्णय लेता है तो यह रकम बढ़ भी सकती है।

First Published - May 18, 2025 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट