facebookmetapixel
India-US Trade Talks: अमेरिकी टीम ने भारत के डिजिटल डेटा सुरक्षा कानून और IT नियमों पर जताई चिंताइंडिगो संकट: DGCA ने 4 उड़ान निरीक्षकों को किया निलंबित, एयरलाइन ने इल्सन को स्वतंत्र समीक्षा के लिए नियुक्त कियाप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी निवेश को दी मंजूरीनोवो नॉर्डिस्क लाई डायबिटीज की नई दवा, शुरुआती 0.25 मिलीग्राम खुराक की कीमत 2,200 रुपये प्रति सप्ताहत्योहारी मांग और GST में कटौती से वाहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी, नवंबर में ऑटो इंडस्ट्री ने बनाया रिकॉर्डमंजूरी में देरी और मजदूर संकट के बीच रियल्टी सेक्टर पर नई परियोजनाओं को समय से पूरा करने का दबावसोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: चांदी पहली बार ₹2 लाख के पार, सोना भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर2030 में खदानें नीलाम होने से बढ़ती अयस्क लागत से निपटने को टाटा स्टील बना रही नई रणनीतिRPG लाइफ साइंसेज का बड़ा कदम: तेजी से बढ़ते GLP-1 मार्केट में एंट्री की तैयारी में कंपनी2026 में बेहतर रहेगा भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन, घरेलू निवेश बनेगा सबसे बड़ा सहारा : जेफरीज

ICICI Pru AMC का ₹10,600 करोड़ का IPO खुला, निवेश करें या रुकें? जानें ब्रोकरेज का नजरिया

ICICI Pru AMC IPO: कंपनी ने जुलाई में आईपीओ फाइल किया था। यह फंड हाउस भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक और ब्रिटिश इंश्योरर प्रूडेंशियल का जॉइंट वेंचर है।

Last Updated- December 12, 2025 | 12:38 PM IST
ICICI Prudential AMC IPO

ICICI Prudential AMC IPO Open: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए शुक्रवार (12 दिसंबर) को खुल गया। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 2,061 रुपये से 2,165 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इश्यू अप्लाई करने के लिए मंगलवार (16 दिसंबर) तक खुला रहेगा। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर लिस्टिंग के बाद देश की सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजर कंपनी का वैल्यूएशन 1.07 लाख करोड़ रुपये होगा।

कंपनी ने जुलाई में आईपीओ के लिए फाइल किया था। यह फंड हाउस भारत के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, ICICI बैंक और ब्रिटिश इंश्योरर प्रूडेंशियल का जॉइंट वेंचर है। ICICI बैंक की इसमें 51% हिस्सेदारी है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ बाजार में काफी चर्चा में है। कुछ ब्रोकरेज इसे मज़बूत बिज़नेस मॉडल और हाई ROE के चलते पॉजिटिव मान रहे हैं। जबकि कुछ पूरी तरह OFS होने पर सवाल उठा रहे हैं।

ICICI Pru AMC IPO GMP

बाजार की अनौपचारिक गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के नॉन-लिस्टेड शेयर 2,315 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह प्राइस बैंड 2,165 रुपये की तुलना में 150 रुपये या 7 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें: IPO से ठीक पहले प्रूडेंशियल का बड़ा मूव, ICICI Pru AMC में बेचीं 4.5% हिस्सेदारी

ICICI Prudential AMC IPO: सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं

Anand Rathi

आनंद राठी रिसर्च ने आईसीआईसीआई प्रू एएमसी आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सरक्राइब करने की सलाह दी है ब्रोकरेज के अनुसार, ROE और AUM ग्रोथ बेहद आकर्षक लेकिन पूरा OFS होने से वैल्यूएशन थोड़ा प्रीमियम पर है।

ब्रोकरेज के अनुसार, मजबूत बाजार हिस्सेदारी के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी इंडस्ट्री की सबसे अधिक प्रॉफिटेबल एएमसी में शामिल है। अपर प्राइस बैंड पर वित्त वर्ष 2025 की आय के आधार पर कंपनी का वैल्यूएशन 40 गुना पी/ई पर किया गया है। यह एचडीएफसी एएमसी और निप्पॉन लाइफ एएमसी जैसी प्रमुख कंपनियों की तुलना में उचित माना जा रहा है।

Canara Bank Securities

केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने आईसीआईसीआई प्रू एएमसी आईपीओ को ‘लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है। इसके पीछे कंपनी की मजबूत इक्विटी एयूएम, उद्योग में दूसरी सबसे बड़ी स्थिति, ऑपरेशन प्रॉफिट में 20 फीसदी हिस्सेदारी, फंड्स का लगातार टॉप-क्वार्टाइल प्रदर्शन, करीब 80 फीसदी का मजबूत आरओई और स्थिर मार्जिन जैसे कारकों को प्रमुख वजह बताया गया है।

ICICI Prudential AMC IPO Details

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईपीओ में बोली लगाने के लिए तीन दिन की सब्सक्रिप्शन विंडो मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को बंद हो जाएगी। शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को अंतिम रूप लेने की उम्मीद है। सफल निवेशकों के डिमैट खातों में कंपनी के शेयर गुरुवार, 18 दिसंबर को क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर संभावित रूप से शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को होगी।

कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹2,061 से ₹2,165 प्रति शेयर तय किया है और एक लॉट में 6 शेयर रखे गए हैं। रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए ₹12,990 का न्यूनतम निवेश करना होगा।

First Published - December 12, 2025 | 12:26 PM IST

संबंधित पोस्ट