facebookmetapixel
Kotak MF की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 4 साल में दिया 19% से ज्यादा रिटर्न; AUM ₹20,000 करोड़ के पार2026 में चांदी के भाव में 20% तक उछाल आने की संभावना, ₹2,40,000 तक पहुंच सकती है कीमत: रिपोर्टCensus 2027: कैबिनेट ने ₹11,718 करोड़ के बजट को दी मंजूरी, पहली डिजिटल जनगणना होगीMarket This Week: रुपये की कमजोरी और FII बिकवाली से दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी 0.5% टूट; निवेशकों के ₹1.14 लाख करोड़ डूबेRetail Inflation: नवंबर में खुदरा महंगाई मामूली रूप से बढ़कर 0.71%, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावIndigo रिपेयर के बाद री-इम्पोर्ट में लगे ₹900 करोड़ की कस्टम्स ड्यूटी वापस पाने के लिए दिल्ली HC पहुंचीITR Intimation का मेल आया? जानें यह आपको कब मिलता है और इसका जवाब कैसे दे सकते हैंH-1B जांच से हड़कंप: भारत में फंसे सैकड़ों लोग बोले- अमेरिका नहीं लौट पाए तो जाएगी नौकरीपीएलआई ने बदली टेक्सटाइल क्षेत्र की तस्वीर, पैदा किए 30 हजार से ज्यादा रोजगार52 हफ्ते के लो पर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज सुपर बुलिश; 71% अपसाइड का टारगेट

त्योहारों के बाद भी मांग मजबूत, PV की बिक्री में 19% की बढ़त; मारुति ने बेची 1.70 लाख से ज्यादा कारें

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहन, दोपहिया और तिपहिया तीनों कैटेगरी ने नवंबर 2025 में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।

Last Updated- December 12, 2025 | 1:55 PM IST
Auto Sales
Representational Image

त्योहारों के बाद भी मजबूत मांग बने रहने का सकारात्मक असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में साफ दिखाई दिया। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुताबिक, नवंबर 2025 में यात्री वाहनों (PV) की कुल बिक्री 18.7% बढ़कर 4,12,405 हो गई, जबकि नवंबर 2024 में यह 3,47,522 यूनिट थी।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवंबर में 1,70,971 की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की 1,41,312 यूनिट की तुलना में 21% अधिक है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री भी मजबूत रही और यह 46,222 से 22% बढ़कर 56,336 यूनिट पहुंच गई। वहीं, हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री में 4% की बढ़त देखने को मिली, जो नवंबर 2024 के 48,246 से बढ़कर 50,340 यूनिट हो गई।

2W, 3W की बिक्री में जोरदार उछाल

आंकड़ों के मुताबिक, दोपहिया वाहन (2W) सेगमेंट ने भी नवंबर में जोरदार बढ़त दर्ज की। इस कैटेगरी की कुल बिक्री 16,04,749 से बढ़कर 21% की वृद्धि के साथ 19,44,475 यूनिट हो गई। स्कूटर की बिक्री में 29% की तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 5,68,580 से बढ़कर 7,35,753 यूनिट हो गई।
मोटरसाइकिल की बिक्री 17.5% बढ़कर 11,63,751 पर पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष यह 9,90,246 थी। हालांकि, मोपेड की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई और यह 2% घटकर 44,971 इकाइयों पर आ गई। तिपहिया वाहनों (3W) की थोक बिक्री नवंबर में 21% बढ़कर 71,999 पर पहुंच गई, जो इस कैटेगरी में मांग की निरंतर मजबूती को दर्शाती है।

2026 में मजबूत रहेगा सेंटीमेंट: सियाम

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि त्योहारों के बाद भी मजबूत मांग बनाए रखने और सरकार के GST 2.0 सुधारों के चलते मोटर वाहन उद्योग ने नवंबर 2025 में अपनी गति बरकरार रखी। उन्होंने कहा कि यात्री वाहन, दोपहिया और तिपहिया तीनों कैटेगरी ने नवंबर 2025 में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। मेनन ने भरोसा जताया कि लगातार सहायक नीतिगत सुधारों और बेहतर बाजार भावना की वजह से यह बढ़ोतरी 2026 में भी जारी रह सकती है।

पीटीआई इनपुट के साथ 

First Published - December 12, 2025 | 1:55 PM IST

संबंधित पोस्ट