facebookmetapixel
रीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछालStocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजरकोयला मंत्रालय ने बढ़ाई ‘स्वदेशी तकनीक’ की सीमा, विदेशी सहयोग भी माना जाएगाIndia-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावित

संसदीय समिति के सामने 10 जुलाई को पेश होंगे RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा, IBC की खामियों पर होगी चर्चा

आईबीसी की समीक्षा को लेकर संसदीय समिति ने 10 जुलाई को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा को जवाब देने के लिए बुलाया, बीते फैसलों पर होगी अहम चर्चा।

Last Updated- July 01, 2025 | 11:06 PM IST
RBI Governor Sanjay Malhotra
RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा | फाइल फोटो

दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के कामकाज की समीक्षा के तहत संसदीय स्थायी समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा को 10 जुलाई को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। इसी मुद्दे पर बीते 28 और 29 मई को हुईं पिछली दो बैठकों में समिति के सदस्यों को आईबीसी में कुछ गड़बड़ी का पता चला था। इन बैठकों में भूषण पावर ऐंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील की समाधान योजना को रद्द करने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले पर भी चर्चा हुई थी। 

आईबीसी के मुद्दे पर समिति की तीसरी बैठक 10 जुलाई को होगी। लोक सभा  सचिवालय के अनुसार, संसदीय स्थायी वित्त समिति इस बैठक में दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के कामकाज की समीक्षा और उभरते मुद्दों के बारे में आरबीआई गवर्नर की राय जानेगी। उसी दिन इस बैठक से पहले भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधि भी इसी विषय पर समिति के समक्ष अपनी बात रखेंगे।

बीते 29 मई को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों ने भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता वाली 31 सदस्यीय समिति के समक्ष इस विषय पर सारी जानकारी रखी थी। भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक और केनरा बैंक के प्रतिनिधि भी समिति के समक्ष पेश हुए थे। सूत्रों ने कहा कि साल 2016 में अधिनियमित आईबीसी में संशोधन करने के सरकार के इरादे को देखते हुए इसकी समीक्षा के संबंध में समिति की सिफारिशें काफी महत्त्वपूर्ण होंगी। 

समिति में भाजपा सांसद महताब के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की ओर से पी चिदंबरम, मनीष तिवारी तथा गौरव गोगोई, तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीपी चौधरी एवं शिवसेना के मिलिंद देवड़ा शामिल हैं।

First Published - July 1, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट