facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर देशभर में 10 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान

दीवाली तक तीन लाख करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान

Last Updated- August 29, 2023 | 7:17 PM IST
Raksha Bandhan 2023: Estimated turnover of Rs 10,000 crore on Raksha Bandhan
PTI

Raksha Bandhan 2023: बाजार खूबसूरत राखियों से पटा पड़ा है। इस साल राखी के त्योहार पर जमकर खरीदारी भी हो रही है जिसको देखते हुए कारोबारी संगठन दावा कर रहे हैं कि इस साल रक्षाबंधन के अवसर पर देशभर में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। पिछले साल इस अवसर पर करीब 7,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। कारोबारी संस्थाओं की तरफ से 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने की अपील की गई है।

पिछले वर्ष राखी पर लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का हुआ था व्यापार

कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की तरफ से साझा की गई जानकारी में दावा किया गया है कि इस वर्ष राखी पर देशभर में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के व्यापार होने की उम्मीद है जबकि पिछले वर्ष यह व्यापार लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का था वहीं वर्ष 2021 यह व्यापार 6 हजार करोड़ रुपये का था जबकि वर्ष 2020 में 5 हजार करोड़, वर्ष 2019 में 3,500 करोड़ तथा वर्ष 2018 में 3 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।

बाजार में बिक रही तरह-तरह की राखियां

बाजार में तरह-तरह की राखियां बिक रही हैं। कैट के महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष सचिन निवांगुने ने बताया कि देश के विभिन्न शहरों के मशहूर उत्पादों से विशेष प्रकार की राखियां बनाई गईं है। नागपुर में बनी खादी राखी, जयपुर में सांगानेरी कला राखी, पुणे में बीज राखी, मध्य प्रदेश के सतना में ऊनी राखी, आदिवासी वस्तुओं से बनी बांस की राखी, असम में चाय पत्ती राखी, कोलकाता में जूट राखी, मुंबई में रेशम राखी, केरल में खजूर राखी, कानपुर में मोती राखी, बिहार में मधुबनी और मैथिली कला राखी, पांडिचेरी में सॉफ्ट पत्थर की राखी, बैंगलोर में फूल राखी आदि शामिल हैं। देश का गर्व प्रदर्शित करने वाली तिरंगा राखी, चंद्रयान राखी, G20 के स्लोगन वसुधैव कुटुंबकम की राखी, भारत माता की राखी भी बाजार में उपलब्ध है।

Also read: Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन त्यौहार पर ‘वोकल फॉर लोकल’ का असर; बाजार से चीनी राखियां गायब

दीवाली तक तीन लाख करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान

कैट के महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री शंकर ठक्कर ने बताया कि 30 अगस्त, रक्षा बंधन से शुरू होकर 24 नवंबर, तुलसी विवाह के दिन तक त्योहारी अवधि के दौरान, सामानों की बिक्री के माध्यम से देश के बाजारों में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की बिक्री होने की उम्मीद है। इस वर्ष त्यौहार श्रृंखला रक्षा बंधन से शुरू होगी और जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दीवाली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा सहित अन्य त्योहारों सहित तुलसी विवाह के दिन सम्पन्न होगी।

मांग पूरा करने के लिए व्यापारी पूरी तरह से तैयार

इस त्योहारी श्रृंखला की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए देश का व्यापारिक समुदाय पूरी तरह से तैयार है और पर्याप्त मात्रा में सभी उत्पादों का स्टॉक व्यापारियों ने कर लिया है। देश के सभी राज्यों में व्यापारी भारतीय सामान को ही बेचेंगे क्योंकि उपभोक्ता भी अब भारतीय सामान की मांग कर रहे हैं।

चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान जारी- कैट

कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से 1 सितंबर से देश भर में चीनी सामान के बहिष्कार का अभियान चलाया जा रहा है जो 31 दिसंबर तक चलेगा। मुंबई सहित देशभर के व्यापारियों को सलाह दी गई है कि 30 अगस्त को सारे दिन भद्रा काल है जिसमें कोई भी मंगल कार्य निषेध है, इसलिए देश भर के व्यापारी 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाएं। कैट ने इस तरह की एडवाइजरी देश के सभी व्यापारी संगठनों को भेजी है।

First Published - August 29, 2023 | 6:49 PM IST

संबंधित पोस्ट