facebookmetapixel
नवरात्र में मर्सिडीज का बेहतरीन प्रदर्शन, 9 दिनों में 2,500 से ज्यादा कारें बेचींचालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भी भारतीय अर्थव्यवस्था रहेगी मजबूत, GDP लगभग 7% रहने की उम्मीदनीति आयोग का सुझाव: भारत अपनी व्यापार रणनीति में पड़ोसी देशों पर ज्यादा ध्यान दे और निर्यात बढ़ाएनवी मुंबई हवाई अड्डे में अदाणी करेगा 30,000 करोड़ रुपये का और निवेशSEBI ने सोशल मीडिया पर 1,00,000 से ज्यादा भ्रामक सामग्री पकड़ी, निवेशकों को सतर्क रहने की चेतावनीGSK Pharma का शेयर तीन महीने में 20% टूटा, नई पेशकशों और वैक्सीन सेगमेंट पर निर्भर करेगा सुधारTata Capital का IPO पहले दिन 40 फीसदी सब्सक्राइब, खुदरा और एंकर निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पीसितंबर तिमाही में निजी बैंकों का बाजार पूंजीकरण घटा, सरकारी बैंकों ने दिखाया बेहतर प्रदर्शनRBI की डॉलर बिक्री से रुपया सीमित दायरे में, FPI निकासी और बाजार की मांग ने रोकी बड़ी गिरावटसोना ₹1.23 लाख पर पहुंचा, चांदी ₹1.57 लाख पर, डॉलर की कमजोरी और सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी

राजस्‍थान में 17 खेल स्टेडियम के लिए 25.50 करोड़ रुपए

Last Updated- June 02, 2023 | 1:48 PM IST
Rajasthan CM Ashok Gehlot- BS

राजस्‍थान सरकार ने 17 खेल स्‍टे‍ड‍ियम के निर्माण व विकास कार्यों के लिए 25.50 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेल सुविधाओं का विकास कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न स्टेडियम निर्माण कार्यों के लिए 25.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। इस स्वीकृति से कंवर का बास (जयपुर), चांदोली (अलवर), चौहटन (बाड़मेर), सुजानगढ़, सालासर (चूरू), भुसावर (भरतपुर), सागवाड़ा (डूंगरपुर), मनियां (धौलपुर), बिसाऊ (झुंझुनूं), अलसीसर, चिड़ावा (झुंझुनूं), बौंली, गंगापुरसिटी (सवाईमाधोपुर), शिवगंज (सिरोही), श्रीकरणपुर, सादुलशहर (श्रीगंगानगर) तथा प्रतापगढ़ में स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य होंगे।

इससे खिलाड़ियों को अभ्यास में सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में विभिन्न स्टेडियमों के निर्माण की घोषणा की थी।

First Published - June 2, 2023 | 1:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट