facebookmetapixel
मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमाना

Public Health: नई स्टडी में हुआ खुलासा! उत्तर भारतीयों के खाने में पोषण की भारी कमी

Public Health: सबसे अमीर 5% को छोड़कर अधिकांश भारतीय कम कैलोरी खाते हैं।

Last Updated- March 11, 2024 | 4:14 PM IST
Veg thali cost rises 11%, non-veg thali falls 2% in Sept 2024: Crisil

चंडीगढ़ में जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ इंडिया और पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) के रिसर्चर द्वारा की गई एक हालिया स्टडी से पता चलता है कि उत्तर भारत में लोग बहुत ज्यादा नमक और फास्फोरस का सेवन करते हैं, लेकिन वे प्रोटीन और पोटेशियम को अपने खान-पान में कम शामिल करते हैं।

स्टडी में 400 एडल्ट हुए शामिल

स्टडी के नतीजे फ्रंटियर्स इन न्यूट्रिशन जर्नल में प्रकाशित हुए थे। इसमें 400 एडल्ट को देखा गया, जिनमें स्वस्थ व्यक्ति और शुरुआती स्टेज के क्रोनिक किडनी रोग (CKD) वाले लोग शामिल थे।

द जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ, भारत के प्रोफेसर विवेकानंद झा ने यह समझने की आवश्यकता पर जोर दिया कि भारत में लोग गैर-संचारी रोगों (NCD) की रोकथाम और मैनेजमेंट के लिए किन पोषक तत्वों का सेवन करते हैं। BMC जर्नल में 2020 के एक अध्ययन से पता चला कि भारतीय आहार में पर्याप्त प्रोटीन, फल और सब्जियों की कमी है।

सबसे अमीर 5% को छोड़कर अधिकांश भारतीय कम कैलोरी खाते हैं

स्टडी में तुलना की गई है कि भारत में लोग रेकमंडेड कैलोरी की तुलना में कितनी कैलोरी खाते हैं। सबसे अमीर 5% को छोड़कर अधिकांश भारतीय कम कैलोरी खाते हैं। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त पोषक तत्वों वाला संतुलित आहार जरूरी है। विभिन्न पोषक तत्वों के अलग-अलग कार्य होते हैं: कार्ब्स ऊर्जा देते हैं, प्रोटीन मांसपेशियों का निर्माण और मरम्मत करते हैं, और वसा पोषक तत्वों को अवशोषित करने और हार्मोन बनाने में मदद करते हैं।

विटामिन और खनिज कोशिकाओं को स्वस्थ रखते हैं और इम्युनिटी को बढ़ाते हैं। फाइबर पाचन में मदद करता है और ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है। विभिन्न प्रकार के पौष्टिक खाद्य पदार्थ खाने से शरीर को सभी आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं। संतुलित आहार शरीर के विकास में सहायता करता है, इम्युनिटी को मजबूत करता है, सोच में सुधार करता है और मोटापा, मधुमेह और हृदय की समस्याओं जैसी बीमारियों के जोखिम को कम करता है। स्वस्थ भोजन का चयन करने से शरीर जीवन भर मजबूत और स्वस्थ रहता है।

First Published - March 11, 2024 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट