facebookmetapixel
Economic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पार

पीएम मोदी का कोलकाता को 5,200 करोड़ का तोहफा; 13.6 किमी मेट्रो नेटवर्क, 6-लेन वाला कोना एक्सप्रेसवे  

"कोलकाता जैसे शहर भारत के इतिहास और भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान का प्रतीक हैं।" 

Last Updated- August 22, 2025 | 7:07 PM IST
कोलकाता (प. बंगाल) में परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करते पीएम नरेंद्र मोदी/PIB

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, “कोलकाता जैसे शहर भारत के इतिहास और भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान का प्रतीक हैं।” 

प्रधानमंत्री ने कोलकाता में मेट्रो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 13.61 किलोमीटर लंबे नए मेट्रो नेटवर्क की शुरुआत की। उन्होंने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन का दौरा किया और वहीं से नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सियालदह–एस्प्लानेड और बेलघरिया–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवाओं का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जिस तेज़ी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, उसमें दमदम और कोलकाता जैसे शहरों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “21वीं सदी का भारत, 21वीं सदी की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की मांग करता है। इसलिए देशभर में रेलवे, सड़क, मेट्रो और एयरपोर्ट जैसी आधुनिक परिवहन सुविधाओं को न केवल विकसित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें आपस में जोड़कर एकीकृत किया जा रहा है ताकि लोगों को निर्बाध कनेक्टिविटी मिल सके।” 

प्रधानमंत्री ने जेसोर रोड से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी भी की और वापस लौटे। उन्होंने हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर बने नए सबवे का भी उद्घाटन किया।

  • नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा से एयरपोर्ट तक पहुंचना अब पहले से कहीं आसान हो जाएगा। 
  • सियालदह–एस्प्लानेड सेक्शन यात्रा समय को 40 मिनट से घटाकर मात्र 11 मिनट कर देगा।
  • बेलघरिया–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो आईटी हब से जुड़ाव को मजबूत करेगा और लाखों दैनिक यात्रियों को राहत देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मेट्रो रूट कोलकाता के सबसे व्यस्त इलाकों को जोड़ते हैं और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 6-लेन वाले कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी, जो 7.2 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत 1,200 करोड़ रुपये से अधिक है। यह एक्सप्रेसवे हावड़ा, आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों और कोलकाता के बीच संपर्क को बेहतर बनाएगा। इससे यात्रा का समय घटेगा और व्यापार, वाणिज्य एवं पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी- फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के बीच टेलीफोनिक बातचीत; यूक्रेन, वेस्ट एशिया में शांति प्रयासों पर चर्चा

In Parliament: फास्टैग एनुअल पास योजना को लेकर संसद में क्या कहा नितीन गडकरी ने?

Bihar Election: पितरों की तर्पण भूमि गया को पीएम मोदी का ₹12,000 करोड़ का उपहार

 

First Published - August 22, 2025 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट