facebookmetapixel
Festive Shopping: शॉपिंग से पहले जरूर जानें! NPCI के 5 टिप्स जो रोकेंगे हर ऑनलाइन फ्रॉडNFO: जेरोधा एमएफ के नए इंडेक्स फंड में निवेश का मौका, ₹100 से कर सकते हैं शुरुआतशहर की फैक्ट्रियों में मशीनें बढ़ीं, मजदूरों के लिए काम के मौके घटे: ASI रिपोर्टदिवाली के बाद दिल्ली ‘गैस चेंबर’ में बदली! हवा में जहर, AQI 500 के पारअमेरिका-चीन टकराव तेज! ट्रंप बोले – समझौता नहीं हुआ तो लगेगा 155% टैक्सMuhurat Trading 2025: मुहूर्त ट्रेडिंग आज; एक्सपर्ट बोले – इन सेक्टरों में दिखेगी सबसे ज्यादा रौनकछठ और दिवाली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाईं 145 स्पेशल पूजा ट्रेनेंInvestment Trends: संवत 2081 में सोना चांदी से पीछे क्यों रह गया शेयर बाजार? एक्सपर्ट्स ने बताई वजहेंMotilal Oswal के Top 10 Diwali Stocks, 35% तक का Return!अब ट्रेन के कंबल में कवर भी लगा मिलेगा! भारतीय रेलवे ने यात्रियों के स्वच्छ यात्रा के लिए लिया फैसला

पीएम मोदी का कोलकाता को 5,200 करोड़ का तोहफा; 13.6 किमी मेट्रो नेटवर्क, 6-लेन वाला कोना एक्सप्रेसवे  

"कोलकाता जैसे शहर भारत के इतिहास और भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान का प्रतीक हैं।" 

Last Updated- August 22, 2025 | 7:07 PM IST
कोलकाता (प. बंगाल) में परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करते पीएम नरेंद्र मोदी/PIB

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, “कोलकाता जैसे शहर भारत के इतिहास और भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान का प्रतीक हैं।” 

प्रधानमंत्री ने कोलकाता में मेट्रो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 13.61 किलोमीटर लंबे नए मेट्रो नेटवर्क की शुरुआत की। उन्होंने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन का दौरा किया और वहीं से नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सियालदह–एस्प्लानेड और बेलघरिया–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवाओं का भी उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जिस तेज़ी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, उसमें दमदम और कोलकाता जैसे शहरों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “21वीं सदी का भारत, 21वीं सदी की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की मांग करता है। इसलिए देशभर में रेलवे, सड़क, मेट्रो और एयरपोर्ट जैसी आधुनिक परिवहन सुविधाओं को न केवल विकसित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें आपस में जोड़कर एकीकृत किया जा रहा है ताकि लोगों को निर्बाध कनेक्टिविटी मिल सके।” 

प्रधानमंत्री ने जेसोर रोड से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी भी की और वापस लौटे। उन्होंने हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर बने नए सबवे का भी उद्घाटन किया।

  • नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा से एयरपोर्ट तक पहुंचना अब पहले से कहीं आसान हो जाएगा। 
  • सियालदह–एस्प्लानेड सेक्शन यात्रा समय को 40 मिनट से घटाकर मात्र 11 मिनट कर देगा।
  • बेलघरिया–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो आईटी हब से जुड़ाव को मजबूत करेगा और लाखों दैनिक यात्रियों को राहत देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मेट्रो रूट कोलकाता के सबसे व्यस्त इलाकों को जोड़ते हैं और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 6-लेन वाले कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखी, जो 7.2 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी लागत 1,200 करोड़ रुपये से अधिक है। यह एक्सप्रेसवे हावड़ा, आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों और कोलकाता के बीच संपर्क को बेहतर बनाएगा। इससे यात्रा का समय घटेगा और व्यापार, वाणिज्य एवं पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी- फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के बीच टेलीफोनिक बातचीत; यूक्रेन, वेस्ट एशिया में शांति प्रयासों पर चर्चा

In Parliament: फास्टैग एनुअल पास योजना को लेकर संसद में क्या कहा नितीन गडकरी ने?

Bihar Election: पितरों की तर्पण भूमि गया को पीएम मोदी का ₹12,000 करोड़ का उपहार

 

First Published - August 22, 2025 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट