facebookmetapixel
भारी बारिश से फसलें बर्बाद, इस राज्य की सरकार ने किसानों को दिया ₹947 करोड़ का राहत पैकेजCrude Oil: रूसी तेल पर सख्ती, तो रिलायंस ने अपनाया नया रास्ता – पश्चिम एशिया से खरीदा 25 लाख बैरलH-1B वीजा: हर आवेदक को नहीं चुकानी होगी $100,000 फीस, USCIS ने दी सफाईFestive Shopping: शॉपिंग से पहले जरूर जानें! NPCI के 5 टिप्स जो रोकेंगे हर ऑनलाइन फ्रॉडNFO: जेरोधा एमएफ के नए इंडेक्स फंड में निवेश का मौका, ₹100 से कर सकते हैं शुरुआतशहर की फैक्ट्रियों में मशीनें बढ़ीं, मजदूरों के लिए काम के मौके घटे: ASI रिपोर्टदिवाली के बाद दिल्ली ‘गैस चेंबर’ में बदली! हवा में जहर, AQI 500 के पारअमेरिका-चीन टकराव तेज! ट्रंप बोले – समझौता नहीं हुआ तो लगेगा 155% टैक्सMuhurat Trading 2025: मुहूर्त ट्रेडिंग आज; एक्सपर्ट बोले – इन सेक्टरों में दिखेगी सबसे ज्यादा रौनकछठ और दिवाली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाईं 145 स्पेशल पूजा ट्रेनें

PM मोदी की दो टूक: परमाणु धमकी नहीं सहेगा भारत, ऑपरेशन सिंदूर पर अगला कदम पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर

ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है और आगे की कार्रवाई भविष्य में पड़ोसी देश के रवैये पर निर्भर करेगी।

Last Updated- May 13, 2025 | 8:33 AM IST
PM Modi
Prime Minister Narendra Modi

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए दो टूक कहा कि भारत किसी ‘परमाणु ब्लैकमेल’ को नहीं सहेगा। ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है और आगे की कार्रवाई भविष्य में पड़ोसी देश के रवैये पर निर्भर करेगी।

पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों और उनके ठिकानों के खिलाफ शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति है।

मोदी ने कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और परमाणु ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, ‘हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।’

Also Read: PM Modi Speech: ‘Operation Sindoor’ के बाद आगे क्या? पीएम मोदी ने बता दिया

मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देना और वार्ता एक साथ नहीं हो सकती, आतंकवाद और व्यापार भी एक साथ नहीं चल सकता है तथा पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। मोदी ने दुनिया को संदेश देते हुए कहा, ‘मैं विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी घोषित नीति है कि अब अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके पर ही होगी।’

मोदी ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है।’ उन्होंने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं हमारी वायुसेना, थलसेना, नौसेना, हमारा सीमा सुरक्षा बल, भारत के अर्ध सैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं।

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से वैश्विक आतंकवाद के बड़े केंद्र रहे हैं और दुनिया में कहीं भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं चाहे 9/11 हो, चाहे लंदन ट्यूब में बमबारी हो या भारत में दशकों से जो बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उन सब के तार कहीं ना कहीं इन्हीं आतंकी ठिकानों से जुड़ते रहे हैं।

Also Read: PM Modi Speech: भारत क्यों Ceasefire के लिए मान गया? PM Modi ने किया खुलासा

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारे सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी थी। हमारी सेना ने आतंकियों के ठिकाने तबाह कर दिए और ऑपरेशन में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादी मारे गए। आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।’ उन्होंने कहा कि दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान की ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं क्योंकि भारत के सशक्त वायुसेना के रक्षा तंत्र ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया।

Also Read: ‘Operation Sindoor आतंकवाद के खिलाफ New Normal है’; पढ़ें PM Modi की पूरी Speech

मोदी ने कहा, ‘भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया और बौखला गया। इसके बाद आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूल, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों, सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया।’
मोदी ने कहा कि भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने भारत के डीजीएमओ को संपर्क किया।

First Published - May 13, 2025 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट