facebookmetapixel
Nifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौते

PM Modi US Visit: मुकेश अंबानी से लेकर सुंदर पिचाई तक, पीएम मोदी के स्टेट डिनर में शामिल हुईं ये हस्तियां

व्हाइट हाउस परिसर में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन की मेजबानी में आयोजित इस भोज के लिए 400 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया था।

Last Updated- June 23, 2023 | 12:29 PM IST
PM Modi in USA

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में गुरुवार को आयोजित राजकीय रात्रिभोज में मुकेश अंबानी, गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई और एप्पल के सीईओ टिम कुक समेत उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियों और अरबपति उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया था। इस भोज का मेन्यू प्रधानमंत्री मोदी की भोजन संबंधी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था, जिसमें मैरिनेट किया हुआ बाजरा, मकई की सलाद, भरवां मशरूम और इलायची वाले स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक जैसे व्यंजन शामिल थे।

व्हाइट हाउस परिसर में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन की मेजबानी में आयोजित इस भोज के लिए 400 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय की सराहना की।

उन्होंने कहा कि भारतीय-अमेरिकियों ने भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और उस देश के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें वे रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद ये मेहमान ‘‘भारत-अमेरिका के संबंधों- हमारी ऊर्जा, हमारी गतिशीलता और हमारी संभावना का प्रतीक हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने राजकीय रात्रिभोज में अपने ‘‘बेहतरीन’’ मेजबानों की सफलता एवं खुशी की कामना की। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन से कहा, ‘‘आपने आज रात असाधारण प्रतिभाशाली और उल्लेखनीय लोगों को आमंत्रित किया है।’’

मोदी ने राजकीय भोज के दौरान हिंदी में संबोधन दिया, जिसका अंग्रेजी में अनुवाद कराया गया। अंबानी, पिचाई और कुक के अलावा उद्योगपति आनंद महिंद्रा, कॉरपोरेट दिग्गज इंदिरा नूई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राजकीय रात्रिभोज में मेहमानों को सबसे पहले मैरिनेट किया हुआ बाजरा, मकई के दानों का सलाद, तरबूज और एक करारा एवोकैडो सॉस परोसा गया। इसके बाद भोजन में भरवां पोर्टोबेलो मशरूम और एक मलाईदार केसर-युक्त रिसॉटो दिया गया।

इसके अलावा, मेहमानों के अनुरोध पर सुमैक रोस्टेड सी-बास, लेमन डिल योगर्ट सॉस, मोटे अनाज का केक और समर स्क्वाश जैसे व्यंजन भी परोसे गए। मीठे में गुलाब और इलायची वाला स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक मेन्यू में शामिल था। वाइन में स्टोन टॉवर चार्डोने ‘क्रिस्टी’ 2021, ‘पटेल रेड ब्लेंड 2019’ और ‘डोमेन कार्नरोस ब्रुट रोज’ परोसी गईं। इस रात्रिभोज के लिए आमंत्रित अतिथियों की सूची में मानवाधिकार कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग तृतीय, टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी बिली जीन किंग, फिल्मकार एम नाइट श्यामलन, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता जोशुआ बेल और उद्यमी फ्रैंक इस्लाम भी शामिल थे।

सूची में भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल, श्री थानेदार, रो खन्ना, अमी बेरा और राजा कृष्णमूर्ति भी शामिल थे। रात्रिभोज में बाइडन परिवार के सदस्यों में से हंटर बाइडन, एशले बाइडन, जेम्स बाइडन और नाओमी बाइडन शामिल हुए। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी इस दौरान उपस्थित थीं। वह प्रधानमंत्री मोदी के लिए दोपहर के भोज की मेजबानी करेंगी। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अमेरिकी राजनयिकों और बाइडन प्रशासन के सदस्यों के साथ रात्रिभोज में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका के राजकीय दौरे पर यहां आए हैं।

व्हाइट हाउस में सामाजिक मामलों के सचिव कार्लोस एलिजोंडो ने कहा था कि प्रथम महिला इस कार्यक्रम की तैयारी से जुड़े हर कदम में शामिल रहीं। आयोजन स्थल की सजावट में भारतीय झंडे समेत अमेरिका एवं भारत की परंपरा एवं संस्कृतियों को सम्मानित करने वाले तत्वों को शामिल किया गया था।

ये भी पढ़ें: Modi US Visit: भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में भारतीय-अमेरिकियों की अहम भूमिका- पीएम मोदी

First Published - June 23, 2023 | 12:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट