facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

PM Modi Speech Today: देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 25 हजार करेंगे- प्रधानमंत्री मोदी

सभी के लिए सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 'जन औषधि केंद्र' स्थापित किए गए हैं।

Last Updated- August 15, 2023 | 12:40 PM IST
PM Modi Speech Today: Will increase the number of Jan Aushadhi Kendras in the country to 25 thousand

PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ‘जन औषधि केंद्रों’ की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। उन्होंने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जन औषधि केंद्रों ने लोगों, विशेषकर मध्यम वर्ग को नई शक्ति दी है।

सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘जन औषधि केंद्र’ स्थापित किए गए

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगर किसी को मधुमेह हो जाता है, तो उसे करीब 3,000 रुपये मासिक खर्च करना पड़ता है। जिन दवाओं की कीमत 100 रुपये है, जन औषधि केंद्रों के माध्यम से हम उन्हें 10 से 15 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अब सरकार की योजना ‘जन औषधि केंद्रों’ की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की है।

Also read: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर Google ने खास अंदाज में बनाया Doodle, भारत की कपड़ा विरासत को याद किया

सभी के लिए सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘जन औषधि केंद्र’ स्थापित किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया हमारे ‘वन सन, वन वर्ल्ड और वन ग्रीन’ के दर्शन से जुड़ रही है। स्वास्थ्य के समावेशी विकास के लिए हमारा रुख ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का है। जी20 के लिए भी हम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ के मंत्र को लेकर चल रहे हैं।’

भारत कोविड महामारी के बाद के समय में ‘विश्व मित्र’ बनकर उभरा

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के संकट के दौरान दुनिया ने भारत का सामर्थ्य देखा। उन्होंने कहा, ‘जब अन्य देशों की आपूर्ति श्रृंखला बाधित हुईं, तो हमने दुनिया की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए मानव-केंद्रित दृष्टिकोण की वकालत की थी।’ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने एक अलग आयुष विभाग की स्थापना की और अब दुनिया आयुष और योग पर ध्यान दे रही है।

Also read: India at 76: साल 1947 से 1993 तक की वो 18 घटनाएं, जिनसे बदल गई शेयर बाजार की चाल

उन्होंने कहा, ‘दुनिया अब हमारी प्रतिबद्धता के कारण हमें देख रही है।’ उन्होंने कहा कि भारत कोविड महामारी के बाद के समय में ‘विश्व मित्र’ (दुनिया का मित्र) के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोविड के बाद, भारत ने ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य सेवा’ दृष्टिकोण की वकालत की। समस्याओं का समाधान केवल तभी किया जा सकता है जब मनुष्यों, जानवरों और पौधों को बीमारियों के संबंध में समान रूप से देखा जाए।’

First Published - August 15, 2023 | 12:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट