facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

आईएनएस चिल्का में 28 मार्च को आयोजित की जाएगी अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड

Last Updated- March 26, 2023 | 8:29 AM IST
अग्निपथ योजना और सैन्य सुधार पर होगा जोर, Modi 3.0: Emphasis will be on Agneepath scheme and military reforms

अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड 28 मार्च को आईएनएस चिल्का में आयोजित की जाएगी। नौसेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि परंपरागत रूप से, पासिंग आउट परेड (पीओपी) सुबह के समय आयोजित की जाती है। हालांकि, इस ऐतिहासिक पीओपी को भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास में पहली बार सूर्यास्त के बाद आयोजित किया जाएगा।

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार मुख्य अतिथि तथा पीओपी के समीक्षा अधिकारी होंगे। पीओपी ओडिशा के चिल्का में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले करीब 2,600 अग्निवीरों के प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है। इनमें 273 महिला अग्निवीर शामिल हैं।

नौसेना ने एक बयान में कहा, “28 मार्च को आईएनएस चिल्का में अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) होनी है।” नौसेना ने कहा कि सफल प्रशिक्षुओं को उनके समुद्री प्रशिक्षण के लिए सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि अग्निवीरों के इस पहले बैच में वे अग्निवीर (पुरुष और महिलाएं) भी शामिल हैं, जो इस साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना के गणतंत्र दिवस परेड दल का हिस्सा थे।

उल्लेखनीय है कि 14 जून, 2022 को रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत भर्ती होने वालों को अग्निवीर का नाम दिया गया।

First Published - March 26, 2023 | 8:29 AM IST

संबंधित पोस्ट