अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड 28 मार्च को आईएनएस चिल्का में आयोजित की जाएगी। नौसेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि परंपरागत रूप से, पासिंग आउट परेड (पीओपी) सुबह के समय आयोजित की जाती है। हालांकि, इस ऐतिहासिक पीओपी को भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास में पहली बार सूर्यास्त के बाद आयोजित किया जाएगा।
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार मुख्य अतिथि तथा पीओपी के समीक्षा अधिकारी होंगे। पीओपी ओडिशा के चिल्का में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले करीब 2,600 अग्निवीरों के प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है। इनमें 273 महिला अग्निवीर शामिल हैं।
नौसेना ने एक बयान में कहा, “28 मार्च को आईएनएस चिल्का में अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) होनी है।” नौसेना ने कहा कि सफल प्रशिक्षुओं को उनके समुद्री प्रशिक्षण के लिए सीमावर्ती युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि अग्निवीरों के इस पहले बैच में वे अग्निवीर (पुरुष और महिलाएं) भी शामिल हैं, जो इस साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना के गणतंत्र दिवस परेड दल का हिस्सा थे।
उल्लेखनीय है कि 14 जून, 2022 को रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत भर्ती होने वालों को अग्निवीर का नाम दिया गया।