facebookmetapixel
42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी

Northeast election results : त्रिपुरा में भाजपा की जीत को पीएम मोदी ने विकास व स्थिरता के लिए वोट बताया

Last Updated- March 02, 2023 | 7:17 PM IST
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर गुरुवार को पूर्वोत्तर के इस राज्य की जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि उनका वोट विकास और स्थिरता के लिए है।

उन्होंने नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलने के लिए भी राज्य की जनता को बधाई दी और कहा कि ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने मेघालय में भाजपा का समर्थन करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कड़ी मेहनत करती रहेगी।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक भाजपा और उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने त्रिपुरा में जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘धन्यवाद त्रिपुरा! यह प्रगति और स्थिरता के लिए वोट है। भाजपा त्रिपुरा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना जारी रखेगी। मुझे जमीनी स्तर पर उनके शानदार प्रयासों के लिए त्रिपुरा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है।’’

नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)-भाजपा गठबंधन ने 33 सीटें जीतकर 60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया। एनडीपीपी ने 21 सीटें जीती हैं जबकि भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। एनडीपीपी और भाजपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। एनडीपीपी ने 40 और भाजपा ने 20 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे।

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को एक और कार्यकाल के वास्ते जनादेश के रूप में अपना आशीर्वाद देने के निए मैं नगालैंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं। डबल इंजन की सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए सराहना करता हूं जिन्होंने इस परिणाम को सुनिश्चित किया।’’

मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणामों के रूझान त्रिशंकु विधानसभा का संकेत दे रहे हैं। यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा यहां दो सीटें जीत चुकी है जबकि एक पर उसे बढ़त हासिल है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं। हम मेघालय को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और राज्य के लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो प्रयास किया, उसके लिए मैं उनका भी आभारी हूं।’’

First Published - March 2, 2023 | 7:17 PM IST

संबंधित पोस्ट