facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Noida: ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

जांच में पाया गया है कि ये लोग भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में अपना पंजीकरण होने का दावा करते थे जो कि फर्जी था।

Last Updated- August 30, 2024 | 2:25 PM IST
Stock Market Fraud

नोएडा पुलिस ने कथित तौर पर ‘ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर’ बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान पुरुषोत्तम, दीपक, राम बालक राय और अमर सिंह के रूप में हुई है।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात सेक्टर-63 में छापेमारी की और यहां संचालित किए जा रहे एक अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि कई अन्य फरार हो गए।

Also read: Zepto ने 5 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 34 करोड़ डॉलर जुटाए, आईपीओ की तैयारी में जुटी

अवस्थी ने बताया कि मौके से पुलिस ने 33 लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, प्रिंटर, क्यूआर कोड की तीन मशीन, ई-स्टांप आदि बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘ये लोग ‘ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर’ (शेयर बाजार कारोबार में इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर) बेचने के नाम पर कॉल सेंटर से विदेशों में रहने वाले लोगों से संपर्क करते थे और अपने जाल में फंसा कर उनसे लाखों रुपये ठग लेते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पाया गया है कि ये लोग भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में अपना पंजीकरण होने का दावा करते थे जो कि फर्जी था।’’ उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

First Published - August 30, 2024 | 2:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट