NEET PG Exam 2024: सरकार ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। नीट-पीजी 2024 परीक्षा की 11 अगस्त को होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एग्जान दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।
NEET-PG 2024 परीक्षा 11 अगस्त को 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। pic.twitter.com/Udh15GlBxp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2024
नीट पेपर लीक के कारण स्थगित हुआ एग्जाम
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि हाल ही में देश में परीक्षाओं की निष्पक्षता पर उठे सवालों के कारण NEET PG परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद, भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के प्रतिनिधियों ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के अध्यक्ष से मुलाकात की और NEET PG की परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों को हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। प्रधान की यह टिप्पणी NTA द्वारा तीन रद्द की गई परीक्षाओं के लिए संशोधित तिथियों की घोषणा के एक दिन बाद आई है।
फिर से होगा UGC NET का एग्जाम
भारत की राष्ट्रीय स्तर की तीन अहम परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नई तारीख का ऐलान 28 जून की देर रात को किया था। जून महीने में होने वाली वे परीक्षाएं जो रद्द कर दी गईं थीं या स्थगित कर दी गईं थीं, उनमें UGC-NET 2024, CSIR UGC NET और NCET की परीक्षा शामिल है।
कब होगा UGC NET 2024 का एग्जाम
18 जून को आयोजित और 19 जून को रद्द हो गए UGC NET 2024 का फिर से एग्जाम होगा। यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान 18 जून को आयोजित परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच की गई। UGC NET 2024 एग्जाम अब नए सिरे से 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित कराया जाएगा।