facebookmetapixel
Economic Survey में स्मार्टफोन की लत को बताया ‘बड़ी मुसीबत’, कहा: इससे बच्चों-युवाओं में बढ़ रहा तनावEconomic Survey 2026: 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य की ओर बढ़ी सरकार, कैपेक्स से बनी मजबूतीEconomic Survey 2026: FY26 में प्राइमरी मार्केट्स ने दिखाया दम, ₹10.7 लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएEconomic Survey 2026: इनकम टैक्स और कस्टम्स में बीच तालमेल जरूरी, कंपनियों को दोहरी जांच से मिलेगी राहतAdani Power Q3 results: अदाणी पावर को झटका! Q3 में मुनाफा 19% गिरा, जानिए वजहभारतीय बैंकिंग में AI अपनाने की रफ्तार अभी धीमी: इकोनॉमिक सर्वेसुबह 6 से रात 11 बजे तक जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक लगे: इकोनॉमिक सर्वे की सिफारिशEconomic Survey 2026: मनरेगा का अस्तित्व खत्म, VB-G RAM G से ग्रामीण रोजगार को मिलेगा बूस्टबजट 2026 से पहले पेंशन पर बड़ा फैसला संभव! SBI रिसर्च की रायEconomic Survey 2025-26: यूरिया महंगी होगी? इकोनॉमिक सर्वे ने दिया बड़ा फॉर्मूला, किसान को मिलेगा पैसा

Monsoon Session: तुषार गांधी को हिरासत में लिए जाने पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

तुषार गांधी को कथित रूप से हिरासत में लिए जाने को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Last Updated- August 09, 2023 | 12:29 PM IST
Impeachment: A foolish move by the opposition! महाभियोग: विपक्ष का नासमझी भरा दांव!

Monsoon Session: महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की बरसी पर कथित रूप से हिरासत में लिए जाने को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए जाने के बाद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आज जब इस सदन में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है, वहीं सुबह तुषार गांधी को ‘गिरफ्तार’ कर लिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘तुषार गांधी को अगर गिरफ्तार किया जाता है तो मैं समझता हूं…।’’ खरगे को बीच में ही टोकते हुए सभापति ने उनके यह मुद्दा उठाने पर आपत्ति जताई। इसी बीच विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया जिसके बाद सभापति ने 11 बज कर करीब 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर सदन ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में कुछ देर मौन रखा। तुषार गांधी ने एक ट्वीट कर दावा किया कि वह सुबह ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की बरसी मनाने के लिए निकले थे लेकिन सांताक्रूज पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आजाद भारत के इतिहास में पहली बार मुझे हिरासत में लिया गया है। मैं नौ अगस्त को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की बरसी मनाने के लिए घर से बाहर निकला था और सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में हिरासत में ले लिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने दादा-दादी महात्मा गांधी और बा पर गर्व है जिन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था।’’

यह भी पढ़ें: National Dental Commission Bill: संसद से राष्ट्रीय दंत आयोग विधेयक पारित

First Published - August 9, 2023 | 12:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट