facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

समय से पहले केरल पहुंचा मॉनसून, मौसम विभाग ने बताया- कब मिलेगी भीषण लू और गर्मी से राहत

मौसम ​वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिनों प​श्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराने वाले रेमल चक्रवात ने मॉनसून को समय से पहले बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया।

Last Updated- July 01, 2024 | 5:54 PM IST
Arriving early: Monsoon sets in over Kerala, Northeast समय से पहले केरल पहुंचा मॉनसून, मौसम विभाग ने बताया- कब मिलेगी भीषण लू और गर्मी से राहत

द​क्षिण-प​श्चिम मॉनसून ने गुरुवार को केरल के तट और पूर्वोत्तर के कुछ क्षेत्रों में दस्तक दे दी है। इसी के साथ चार माह यानी जून से सितंबर तक चलने वाले मॉनसून सीजन की शुरुआत हो गई है। केरल में मॉनसून अमूमन 1 जून को आता है तथा अरुणाचल प्रदेश, ​त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, म​णिपुर और असम में यह 5 जून को बरसना शुरू कर देता है। इस बार मौसम विभाग ने मॉनसून के लिए अपने पूर्वानुमान में 31 मई की तारीख बताई थी, लेकिन इसने एक दिन पहले ही ​भिगो दिया है।

मौसम विभाग ने बताया कि केरल में 30 मई को मॉनसून आ गया है और पूर्वोत्तर के अ​धिकांश हिस्सों की ओर बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह देश के पूर्वी हिस्से में चक्रवात रेमल के प्रभाव के कारण वर्षा शुरू हो गई थी।

देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मॉनसून ने इस बार समय से पहले दस्तक देकर खरीफ की फसल बेहतर होने का संकेत दे दिया है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि आने वाले दिनों में यह कितना और किस गति से आगे बढ़ेगा।

वर्ष 1971 से 2024 के दौरान केवल 18 मई, 1990, 22 मई, 1999, 23 मई, 1974 और 2009 में ही समय से पहले केरल तट पर पहुंचा है। इस बीच, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि केरल में झमाझम बारिश के साथ मॉनसून बहुत तेजी से पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक की ओर बढ़ेगा।

उसके बाद यह थोड़ा कमजोर पड़ सकता है और इस कारण इसके देश के उत्तर-प​श्चिम हिस्से में पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। इससे इस समय भीषण लू और गर्मी से जूझ रहे देश के इस हिस्से को अभी राहत मिलने में देर लगेगी।

मौसम ​वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिनों प​श्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराने वाले रेमल चक्रवात ने मॉनसून को समय से पहले बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया।

संभवत: यही कारण है कि पूर्वोत्तर में समय से पहले मॉनूसन आ गया, क्योंकि बीते 15 मई को मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर कहा था कि मॉनसून 31 मई को केरल तट से टकराएगा। केरल में पिछले कुछ दिन से भारी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस तटीय राज्य में मई में सामान्य से अ​धिक वर्षा हो चुकी है।

First Published - May 30, 2024 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट