facebookmetapixel
BlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

समय से पहले केरल पहुंचा मॉनसून, मौसम विभाग ने बताया- कब मिलेगी भीषण लू और गर्मी से राहत

मौसम ​वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिनों प​श्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराने वाले रेमल चक्रवात ने मॉनसून को समय से पहले बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया।

Last Updated- July 01, 2024 | 5:54 PM IST
Arriving early: Monsoon sets in over Kerala, Northeast समय से पहले केरल पहुंचा मॉनसून, मौसम विभाग ने बताया- कब मिलेगी भीषण लू और गर्मी से राहत

द​क्षिण-प​श्चिम मॉनसून ने गुरुवार को केरल के तट और पूर्वोत्तर के कुछ क्षेत्रों में दस्तक दे दी है। इसी के साथ चार माह यानी जून से सितंबर तक चलने वाले मॉनसून सीजन की शुरुआत हो गई है। केरल में मॉनसून अमूमन 1 जून को आता है तथा अरुणाचल प्रदेश, ​त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, म​णिपुर और असम में यह 5 जून को बरसना शुरू कर देता है। इस बार मौसम विभाग ने मॉनसून के लिए अपने पूर्वानुमान में 31 मई की तारीख बताई थी, लेकिन इसने एक दिन पहले ही ​भिगो दिया है।

मौसम विभाग ने बताया कि केरल में 30 मई को मॉनसून आ गया है और पूर्वोत्तर के अ​धिकांश हिस्सों की ओर बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह देश के पूर्वी हिस्से में चक्रवात रेमल के प्रभाव के कारण वर्षा शुरू हो गई थी।

देश की अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मॉनसून ने इस बार समय से पहले दस्तक देकर खरीफ की फसल बेहतर होने का संकेत दे दिया है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि आने वाले दिनों में यह कितना और किस गति से आगे बढ़ेगा।

वर्ष 1971 से 2024 के दौरान केवल 18 मई, 1990, 22 मई, 1999, 23 मई, 1974 और 2009 में ही समय से पहले केरल तट पर पहुंचा है। इस बीच, मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि केरल में झमाझम बारिश के साथ मॉनसून बहुत तेजी से पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक की ओर बढ़ेगा।

उसके बाद यह थोड़ा कमजोर पड़ सकता है और इस कारण इसके देश के उत्तर-प​श्चिम हिस्से में पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। इससे इस समय भीषण लू और गर्मी से जूझ रहे देश के इस हिस्से को अभी राहत मिलने में देर लगेगी।

मौसम ​वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दिनों प​श्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराने वाले रेमल चक्रवात ने मॉनसून को समय से पहले बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया।

संभवत: यही कारण है कि पूर्वोत्तर में समय से पहले मॉनूसन आ गया, क्योंकि बीते 15 मई को मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर कहा था कि मॉनसून 31 मई को केरल तट से टकराएगा। केरल में पिछले कुछ दिन से भारी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस तटीय राज्य में मई में सामान्य से अ​धिक वर्षा हो चुकी है।

First Published - May 30, 2024 | 11:22 PM IST

संबंधित पोस्ट