facebookmetapixel
India-EU FTA के बाद यूरोप आने वाली कारें होंगी सस्ती, 110% से घटकर 40% हो जाएगा इंपोर्ट टैक्सPadma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना

Monsoon Rain: जुलाई में महज आठ दिन की बारिश ने कमी की भरपाई कर दी

पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी भारत में 17 प्रतिशत कम, जबकि उत्तर भारत में 59 प्रतिशत ज्यादा बरसे बादल

Last Updated- July 10, 2023 | 9:38 AM IST
Monsoon Rain
PTI

Monsoon Rain: जुलाई के शुरूआती आठ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश हुई, जिसने देशभर में वर्षा में कमी की भरपाई कर दी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मॉनसून के आगमन के बाद से अब तक 243.2 मिलीमीटर(मिमी) बारिश हुई है, जो सामान्य रूप से होने वाली वर्षा 239.1 मिमी से दो प्रतिशत अधिक है। देश में अलग-अलग जगहों पर बारिश की मात्रा में काफी अंतर है।

उत्तर भारत में 59 प्रतिशत अधिक बारिश हुई

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में 17 प्रतिशत कम (सामान्य रूप से होने वाली 454 मिमी के मुकाबले 375.3 मिमी) वर्षा हुई है, जबकि उत्तर भारत में 59 प्रतिशत (सामान्य रूप से होने वाली 125.5 मिमी के मुकाबले 199.7 मिमी) ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है।

Also read: Delhi Rain: पानी-पानी हुई राजधानी दिल्ली, टूटा बारिश का 40 साल का रिकॉर्ड

दक्षिण भारत में 23 फीसदी कम बारिश हुई

मध्य भारत में सामान्य रूप से होने वाली 255.1 मिमी के मुकाबले चार प्रतिशत ज्यादा 264.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। क्षेत्र में काफी संख्या में किसान खेती किसानी के लिए मॉनसून की बारिश पर निर्भर रहते हैं। दक्षिण भारत में वर्षा की कमी 45 प्रतिशत से घटकर 23 प्रतिशत रह गई है।

Also read: Rain Forecast: मॉनसूनी बारिश की कमी जल्द ही होगी खत्म, अल नीनो बना चिंता की वजह

पिछले एक सप्ताह में हुई मूसलाधार बारिश

जून के अंत तक देश में 148.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 10 प्रतिशत कम थी। 22 जून को देश में वर्षा की कमी सामान्य से 33 प्रतिशत कम थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह में हुई मूसलाधार बारिश से स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

मौसम विभाग ने पूर्व में, जुलाई में 94 से 106 प्रतिशत दीर्घकालीन अवधि की वर्षा होने का पूर्वानुमान किया था। वहीं, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्वी भारत में कई जगहों पर सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है। उत्तरी-पश्चिमी भारत में सामान्य से ज्यादा पश्चिमी विच्छोभ के कारण मॉनसून आने से पहले सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।

Also read: बेमौसम बारिश से ठंडे पड़े कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर; AC, फ्रिज की मांग घटी

बिपारजॉय के कारण केरल में देर से पहुंचा मॉनसून

चक्रवातीय तूफान बिपारजॉय के कारण Monsoon के केरल पहुंचने और दक्षिण भारत से गुजरते हुए पश्चिम तथा मध्य भारत तक पहुंचने में देरी हुई है। हालांकि इसके कारण देश के उत्तरी-पश्चिमी ओर मध्य हिस्से में जून के तीसरे सप्ताह में मूसलाधार बारिश हुई है। सक्रिय पश्चिमी विच्छोभ और मॉनसून के आपस में मिलने के कारण शनिवार को लगातार मूसलाधार बारिश हुई है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अचानक बाढ़ आने घटनाएं हुई जिनसे संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है।

Also read: गोवा में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ‘येलो’ अलर्ट

दिल्ली में टूटा बारिश का 40 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 153 मिमी बारिश हुई, जो जुलाई 1982 के बाद एक दिन में हुई सर्वाधिक वर्षा है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 105 मिमी बारिश हुई। चंडीगढ़ और अंबाला में क्रमश: 322.2 मिमी और 224.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Also read: सूखे के बाद चाय उद्योग पर बारिश का संकट

विशेषज्ञों के अनुसार, मॉनसून (Monsoon) देरी से आने के कारण मध्य भारत में ज्यादातर हिस्सों में फसलों की बुआई में दो सप्ताह की देरी हुई है और उत्तरी भारत में लगातार हो रही बारिश का असर दलहन और तिलहन के पैदावार पर पड़ने की आशंका है।

First Published - July 10, 2023 | 9:38 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट