facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

मोदी 3.0 सरकार का पहला तोहफा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घरों को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं।

Last Updated- June 10, 2024 | 7:25 PM IST
मोदी 3.0 सरकार का पहला तोहफा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घरों को मिली मंजूरी, First gift of Modi 3.0 government, 3 crore houses got approval under Pradhan Mantri Awas Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को अपनी पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत तीन करोड़ घरों के निर्माण के लिए सरकारी सहायता को मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री आवास पर पर हुई मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक

प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर आयोजित मोदी 3.0 सरकार की केंद्रीय मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक थी। बैठक में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के मंत्री शाम करीब पांच बजे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे और शपथ लेने के एक दिन बाद हो रही इस बैठक में शामिल हुए। बैठक तब आयोजित की गई जब प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक नए मंत्रियों के विभागों की घोषणा नहीं की है।

PMAY के तहत 3 कोरड़ घरों के निर्माण को मिली मंजूरी

अधिकारियों ने कहा, “आज कैबिनेट की बैठक में पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि के कारण उत्पन्न होने वाली आवास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तीन करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को घर बनाने के लिए सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।”

Also read: Suresh Gopi Resignation: अपने इस्तीफे की खबर पर सुरेश गोपी ने तोड़ी चुप्पी, फेसबुक पोस्ट से अफवाहों का खंडन किया

10 वर्षों में PMAY के तहत 4.21 करोड़ घर बनाए गए

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं। PMAY के तहत निर्मित सभी घरों को केंद्र और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ जोड़ कर घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

मोदी ने सबसे पहले किसान कल्याण पर लिया फैसला

इससे पहले लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने लाखों किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने सोमवार को सुबह किसान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी देने वाली फाइल पर साइन कर दिए।

पीएम किसान सम्मान निधी योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देशभर में 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा और करीब 20,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

अधिकारियों के मुताबिक फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने के बाद हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं।’’

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - June 10, 2024 | 6:47 PM IST

संबंधित पोस्ट