facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी का किराया तय: पहले 1.5 KM के लिए 15 रुपये और फिर हर KM पर 10.27 रुपये लगेगा

महाराष्ट्र सरकार ने बाइक टैक्सी सेवा के लिए न्यूनतम किराया तय किया है, जिससे राज्यभर में 2025 से यात्रा और सस्ती व सुविधाजनक होगी

Last Updated- September 15, 2025 | 4:58 PM IST
bike taxi
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी की राह अब आसान होने वाली है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) ने बाइक टैक्सी के लिए न्यूनतम किराया तय कर दिया है। यह फैसला सोमवार को अधिकारियों ने बताया। नई दर के मुताबिक, पहले 1.5 किलोमीटर के लिए 15 रुपये किराया देना होगा, इसके बाद प्रति किलोमीटर 10.27 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि, अभी इसे लागू नहीं किया गया है।

नियम और मंजूरी

इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार ने बाइक टैक्सी और बाइक पूलिंग को हरी झंडी दी थी। यह सुविधा उन शहरों में शुरू होगी, जहां की आबादी एक लाख से ज्यादा है। सरकार ने 4 जुलाई 2024 को “महाराष्ट्र बाइक टैक्सी नियम, 2025” के लिए नोटिफिकेशन भी जारी की थी। STA की बैठक 18 अगस्त को हुई, जिसमें परिवहन सचिव संजय सेठी की अध्यक्षता में किराए को मंजूरी दी गई। यह किराया पूरे राज्य में लागू होगा।

Also Read: महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकी

किराए का निर्धारण खटुआ पैनल के फॉर्मूले के आधार पर किया गया है। यही फॉर्मूला ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए के लिए भी इस्तेमाल होता है। STA की बैठक के मिनट्स पर हस्ताक्षर होने के बाद यह किराया आधिकारिक तौर पर लागू हो गया।

अवैध सेवाओं पर कार्रवाई

हालांकि, बाइक टैक्सी की आधिकारिक शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन कुछ जगहों पर यह अवैध रूप से चल रही हैं। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने ऐसी 123 बाइक टैक्सी के खिलाफ कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन करना जरूरी है। अब देखना यह है कि बाइक टैक्सी की यह नई सुविधा यात्रियों को कितनी राहत देती है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - September 15, 2025 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट