facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी का किराया तय: पहले 1.5 KM के लिए 15 रुपये और फिर हर KM पर 10.27 रुपये लगेगा

महाराष्ट्र सरकार ने बाइक टैक्सी सेवा के लिए न्यूनतम किराया तय किया है, जिससे राज्यभर में 2025 से यात्रा और सस्ती व सुविधाजनक होगी

Last Updated- September 15, 2025 | 4:58 PM IST
bike taxi
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी की राह अब आसान होने वाली है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) ने बाइक टैक्सी के लिए न्यूनतम किराया तय कर दिया है। यह फैसला सोमवार को अधिकारियों ने बताया। नई दर के मुताबिक, पहले 1.5 किलोमीटर के लिए 15 रुपये किराया देना होगा, इसके बाद प्रति किलोमीटर 10.27 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि, अभी इसे लागू नहीं किया गया है।

नियम और मंजूरी

इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार ने बाइक टैक्सी और बाइक पूलिंग को हरी झंडी दी थी। यह सुविधा उन शहरों में शुरू होगी, जहां की आबादी एक लाख से ज्यादा है। सरकार ने 4 जुलाई 2024 को “महाराष्ट्र बाइक टैक्सी नियम, 2025” के लिए नोटिफिकेशन भी जारी की थी। STA की बैठक 18 अगस्त को हुई, जिसमें परिवहन सचिव संजय सेठी की अध्यक्षता में किराए को मंजूरी दी गई। यह किराया पूरे राज्य में लागू होगा।

Also Read: महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकी

किराए का निर्धारण खटुआ पैनल के फॉर्मूले के आधार पर किया गया है। यही फॉर्मूला ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए के लिए भी इस्तेमाल होता है। STA की बैठक के मिनट्स पर हस्ताक्षर होने के बाद यह किराया आधिकारिक तौर पर लागू हो गया।

अवैध सेवाओं पर कार्रवाई

हालांकि, बाइक टैक्सी की आधिकारिक शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन कुछ जगहों पर यह अवैध रूप से चल रही हैं। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने ऐसी 123 बाइक टैक्सी के खिलाफ कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन करना जरूरी है। अब देखना यह है कि बाइक टैक्सी की यह नई सुविधा यात्रियों को कितनी राहत देती है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - September 15, 2025 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट