facebookmetapixel
Mutual Funds का पोर्टफोलियो बदला! जानें अगस्त में किन सेक्टर्स पर लगाया दांव, कहां से निकाला पैसा?ट्रंप का बड़ा प्रस्ताव: अब कंपनियां तिमाही की जगह छमाही रिजल्ट की घोषणा करें, इससे पैसा बचेगाअंबानी-अदाणी की जंग: कच्छ के रेगिस्तान में हरित ऊर्जा को लेकर अरबपतियों में होड़, रिपोर्ट में दावाSEBI ने हीरो मोटर्स, केनरा रोबेको समेत छह कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, सभी मिलकर जुटाएंगी ₹9 हजार करोड़Edible oil import: त्योहारी मांग से अगस्त में बढ़ा वनस्पति तेल आयात, 7 फीसदी का हुआ इजाफामहाराष्ट्र में बाइक टैक्सी का किराया तय: पहले 1.5 KM के लिए 15 रुपये और फिर हर KM पर 10.27 रुपये लगेगाIndia की Power Story: कैसे कंपनियों का बिजली खर्च 20 साल में सबसे कम हुआ?पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! फेस ऑथेंटिकेशन से जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट, स्टेप-बाय-स्टेप समझें प्रोसेसइक्विटी फंड्स को झटका: 1 साल में 20 में से 18 कैटेगरी का रिटर्न निगेटिव, टेक फंड्स का सबसे बुरा हालMaharashtra: प्याज के गिरते दामों पर किसानों का अनोखा आंदोलन – न धरना, न रैली, सीधे नेताओं को कर रहे फोन

महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी का किराया तय: पहले 1.5 KM के लिए 15 रुपये और फिर हर KM पर 10.27 रुपये लगेगा

महाराष्ट्र सरकार ने बाइक टैक्सी सेवा के लिए न्यूनतम किराया तय किया है, जिससे राज्यभर में 2025 से यात्रा और सस्ती व सुविधाजनक होगी

Last Updated- September 15, 2025 | 4:58 PM IST
bike taxi
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी की राह अब आसान होने वाली है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) ने बाइक टैक्सी के लिए न्यूनतम किराया तय कर दिया है। यह फैसला सोमवार को अधिकारियों ने बताया। नई दर के मुताबिक, पहले 1.5 किलोमीटर के लिए 15 रुपये किराया देना होगा, इसके बाद प्रति किलोमीटर 10.27 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि, अभी इसे लागू नहीं किया गया है।

नियम और मंजूरी

इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार ने बाइक टैक्सी और बाइक पूलिंग को हरी झंडी दी थी। यह सुविधा उन शहरों में शुरू होगी, जहां की आबादी एक लाख से ज्यादा है। सरकार ने 4 जुलाई 2024 को “महाराष्ट्र बाइक टैक्सी नियम, 2025” के लिए नोटिफिकेशन भी जारी की थी। STA की बैठक 18 अगस्त को हुई, जिसमें परिवहन सचिव संजय सेठी की अध्यक्षता में किराए को मंजूरी दी गई। यह किराया पूरे राज्य में लागू होगा।

Also Read: महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकी

किराए का निर्धारण खटुआ पैनल के फॉर्मूले के आधार पर किया गया है। यही फॉर्मूला ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए के लिए भी इस्तेमाल होता है। STA की बैठक के मिनट्स पर हस्ताक्षर होने के बाद यह किराया आधिकारिक तौर पर लागू हो गया।

अवैध सेवाओं पर कार्रवाई

हालांकि, बाइक टैक्सी की आधिकारिक शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन कुछ जगहों पर यह अवैध रूप से चल रही हैं। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने ऐसी 123 बाइक टैक्सी के खिलाफ कार्रवाई की है। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन करना जरूरी है। अब देखना यह है कि बाइक टैक्सी की यह नई सुविधा यात्रियों को कितनी राहत देती है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - September 15, 2025 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट