facebookmetapixel
म्युचुअल फंड्स की इक्विटी खरीद ₹4 लाख करोड़ के पार, FPI बिकवाली के बीच भी बरकरार रहा भरोसाStock Market: लगातार चौथे दिन चढ़ा शेयर मार्केट, फाइनैंशियल स्टॉक्स की अगुआई में चढ़े बाजारQ2 में मजबूत रही म्युचुअल फंड की ग्रोथ, इक्विटी और हाइब्रिड फंड्स में बढ़ा निवेशICICI Pru MF का एयूएम ₹10 लाख करोड़ के पार, देश की दूसरी फंड कंपनी बनीमहाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए ₹31,628 करोड़ के मुआवजा पैकेज की घोषणा कीUPI: अब चेहरे की मुस्कान, अंगूठे के स्पर्श से भी होगा पेमेंटपीएम मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुकGST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्न

Kharghar Heatstroke Tragedy: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, लू लगने की वजह से हुई मौत

Last Updated- April 21, 2023 | 12:28 PM IST
Maharashtra Bhushan Award 2022

महाराष्ट्र के खारघर में एक पुरस्कार समारोह के दौरान जान गंवाने वाले लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके लू की चपेट में आने के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नवी मुंबई में रविवार को आयोजित ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के दौरान लू लगने से कम से कम से 14 लोगों की मौत हो गई थी। एक चिकित्सकीय अधिकारी ने कहा, ‘‘ पनवेल के उप-जिला अस्पताल में जान गंवाने वाले 14 लोगों में से 12 का पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट में उनके लू की चपेट में आने से मौत की पुष्टि हुई है।’’

उप-जिला अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि अन्य दो लोगों का पोस्टमार्टम अन्य अस्पतालों में किया गया है। उन्होंने बताया कि जान गंवानों वालों में से दो के पहले से किसी अन्य बीमारी से पीड़ित होने की भी बात सामने आई है।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि जान गंवाने वाले 14 लोगों में से 10 महिलाएं और चार पुरुष हैं। घटना के दिन रविवार रात तक 11 लोगों की मौत हुई थी। दो अन्य लोगों की मौत सोमवार को, जबकि एक महिला की मौत कार्यक्रम के दो दिन बाद हुई। रायगढ़ के सिविल सर्जन डॉ. सुहास माने ने बताया कि 14 मृतकों में से 12 की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पनवेल उप-जिला अस्पताल के पास है।

अस्पताल के चिकित्सकीय अधीक्षक डॉ. मधुकर पांचाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारघर क्षेत्र में रविवार को खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में करीब सात लाख लोग पहुंचे थे।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में आध्यात्मिक नेता एवं समाज सुधारक अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिया था। विपक्षी दलों के नेताओं ने घटना को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा और उस पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने भीषण गर्मी के बावजूद समारोह दोपहर के समय आयोजित किए जाने की जांच की मांग की है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को सरकार पर हताहतों की वास्तविक संख्या छिपाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इस घटना में 50 से 75 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Heatstroke Incident : अमित शाह ने पुरस्कार समारोह के दौरान चिलचिलाती धूप से हुई मौतों पर शोक जताया

First Published - April 21, 2023 | 12:27 PM IST

संबंधित पोस्ट