facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

Maharashtra Heatstroke Incident : अमित शाह ने पुरस्कार समारोह के दौरान चिलचिलाती धूप से हुई मौतों पर शोक जताया

Last Updated- April 17, 2023 | 2:54 PM IST
Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह के दौरान नवी मुंबई में तेज धूप की चपेट में आने से हुई कुछ लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य जिंदगी के लिये संघर्ष कर रहे हैं।

मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के खारघर इलाके में आयोजित समारोह में रविवार को शाह ने हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार (राज्य सरकार का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार) से सम्मानित किया।

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘कल के महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में शामिल हुए लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं उन लोगों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं जिनका वर्तमान में इलाज चल रहा है।’’

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से लाखों लोगों ने इस पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया और वे खुले मैदान में चिलचिलाती धूप में बैठे रहे।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Bhushan Award: लू लगने से 11 लोगों की मौत, 20 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती 

First Published - April 17, 2023 | 2:53 PM IST

संबंधित पोस्ट