Mumbai CNG Crisis: मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी सीएनजी की सप्लाई पूरी तरह से बहाल नहीं हो सकी। गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की गैस पाइपलाइन फटने के कारण महानगर गैस लिमिटेड (MGL) से सीएनजी की सप्लाई लगातार दूसरे दिन भी बाधित रही। इससे मुंबई और उससे सटे जिलों में परिवहन तंत्र लगभग ठप पड़ गया। एमजीएल द्वारा संचालित पंपों सहित अधिकांश सीएनजी पंपों पर लंबी कतारें लगी हुई है। इनमें काली-पीली टैक्सियों और ऑटो रिक्शा की संख्या अधिक रही। सड़कों पर सीएनजी से चलने वाले ऑटो, टैक्सी और अन्य वाहन बहुत कम चल रहे हैं। हालांकि समस्या जल्द दूर होने का दावा किया जा रहा है।
सीएनजी पंपों के सामने एक दो किलोमीटर काली-पीली टैक्सियों और ऑटो रिक्शा वालों की लंबी लाइन देखी जा सकती है। मीरा रोड के एक सीएनजी पंप में रात से लाइन लगाकर खड़े ऑटो रिक्शा चालक किरन शुक्ला ने बताया कि कल शाम को उनके गाड़ी में गैस खत्म हो गई, तीन किलोमीटर लंबी लाइन में वह तब से गाड़ी लगाकर खड़े है। रात भर लाइन में खड़े रहे दिन का 12 बजने वाला है अभी भी गैस मिलने में घंटो लगने वाले हैं। ऑटो चालकों का कहना है कि 10-12 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है जबकि आमतौर पर गैस भरवाने में 15 से 30 मिनट लगते हैं।
Also Read: Cloudflare में आई तकनीकी खामी, ChatGPT, X समेत कई जरूरी सेवाएं प्रभावित; लाखों यूजर्स परेशान
मुंबई के चेंबूर इलाके में सीएनजी पंप में गैस डलवाने के लिए लाइन लगाकर खड़े टैक्सी चालक रामसिंह यादव कहते हैं कि मैं सुबह चार बजे से सीएनजी पंप की कतार में खड़ा हूं और मुझे अब भी नहीं पता कि मेरे वाहन में कब गैस भरी जाएगी, क्योंकि मेरे आगे कई टैक्सियां हैं। वह चाहते थे कि उनके वाहन में जल्दी गैस भर जाए ताकि अच्छी कमाई कर सकें क्योंकि सड़कों पर कम संख्या में कैब चल पा रही हैं।
पेट्रोल विक्रेता संघ के अनुसार, मुंबई शहर में लगभग 150 सीएनजी पंप हैं और इनमें से कई कम गैस दाब के कारण सोमवार सुबह से ही बंद पड़े हैं। जो पंप चालू है वह गैस का दबाव इतना कम है कि गैस भरने में घंटो का समय लगता है इसके बावजूद टंकी पूरी तरह नहीं भरती है। गैस न मिलने के कारण सड़कों पर बहुत कम गाड़िया चल रही है जिसके कारण मुंबईकरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में किराया भी कई गुना अधिक वसूले जाने की शिकायतें सुनने को मिल रही है। दरअसल कई ऑटो सीएनजी न मिलने के कारण पेट्रोल से गाड़ी चल रहे हैं जिसके कारण भी किराया ज्यादा मांग रहे हैं।
Also Read: Elon Musk का X ठप्प! Cloudflare और ChatGPT में भी आई तकनीकी खराबी, यूजर्स परेशान
महानगर गैस लिमिटेड के अनुसार, राष्ट्रीय रसायन एवं उर्वरक (आरसीएफ) परिसर के अंदर गेल की मुख्य गैस सप्लाई पाइपलाइन को किसी तीसरे पक्ष द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने के कारण यह व्यवधान उत्पन्न हुआ, जिससे वडाला स्थित सिटी गेट स्टेशन (सीजीएस) तक प्रवाह प्रभावित हुआ जो मुंबई में गैस सप्लाई का एक प्रमुख प्रवेश बिंदु है।
एमजीएल ने सोमवार शाम को बताया था कि एमएमआर को गैस सप्लाई करने वाले 389 सीएनजी पंप में से लगभग 60 प्रतिशत या 225 पंप पर गैस की आपूर्ति हो रही है और मंगलवार दोपहर तक आपूर्ति पूरी तरह से बहाल होने की उम्मीद है। हालांकि खबर लिखे जाने तक गैस आपूर्ति पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी।
महानगर गैस लिमिटेड मुंबई महानगर क्षेत्र में 10 लाख से अधिक वाहनों को सीएनजी और 20 लाख से ज्यादा घरों को खाना पकाने के लिए पीएनजी उपलब्ध कराती है। इसके अलावा कई उद्योगों को भी पीएनजी की आपूर्ति यही कंपनी करती है। यह गैस सप्लाई वडाला स्थित महानगर गैस के सीजीएस केंद्र से होती है। लेकिन रविवार सुबह इस केंद्र तक गैस पहुंचाने वाली पाइपलाइन में खराबी आ गई, जिसके कारण मुंबई में सीएनजी की सप्लाई बाधित हो गई।