facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

Maharashtra Politics: आखिरकार महाराष्ट्र में हो गया मंत्रालय का बंटवारा, अजित पवार बने वित्तमंत्री

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी कुछ बदलाव करने के बाद राज्य मंत्रिमंडल में नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के आवंटन की घोषणा की।

Last Updated- July 15, 2023 | 1:29 AM IST
Ajit Pawar

महाराष्ट्र में लगातार जारी सियासी घमासान के बीच आखिरकार मंत्रालय का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विभागों का बंटवारा करते हुए अजित पवार गुट को उनकी मांग के मुताबिक वित्त और सहकारिता विभाग सौंपा दिया।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajeet Pawar) वित्त मंत्रालय और दिलीप वलसे पाटिल सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी मिली है। एकनाथ शिंदे गुट से तीन और भाजपा की तरफ से 6 मंत्रालय पवार गुट दिये गए हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी कुछ बदलाव करने के बाद राज्य मंत्रिमंडल में नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के आवंटन की घोषणा की।

राज्यपाल रमेश बैस की मंजूरी के बाद मंत्रियों के विभागों की घोषणा की गई। अजित पवार वित्त और योजना विभाग, छगन भुजबल खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, धनंजय मुंडे को कृषि मंत्रालय, हसन मुशरीफ को चिकित्सा और शिक्षा विभाग सौंपा गया।

अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, दिलीप वलसे पाटील को सहकारिता विभाग मिला। वहीं संजय बनसोडे को खेल और युवा कल्याण मंत्रालय दिया गया।

सरकार में अजित पवार गुट स्थान देने के लिए एकनाथ शिंदे के गुट ने विभाग कृषि, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राहत और पुनर्वास विभाग जबकि भाजपा को वित्त, सहयोग, चिकित्सीय शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, खेल और महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय को छोड़ना पड़ा है।

अजित पवार गुट वित्त के साथ ही सहकारिता मंत्रालय को लेकर शुरुआत से आक्रामक था। जबकि शिंदे गुट के विधायक अजित पावर को वित्त मंत्रालय देने के पक्ष में नहीं थे। अंततः ये दोनों विभाग एनसीपी को मिल गए।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सरकार में शामिल होने के पहले ही अजीत पवार ने ये दोनों विभाग मांगे थे और भाजपा की तरफ से उन्हे देने का वादा भी किया गया था। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी थी लेकिन इन दोनों को अपने विधायकों को समझाने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए था इसीलिए विभागों के बंटावरे में समय लगा। ये दोनों विभाग एनसीपी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

क्योंकि एनसीपी के दर्जन भर से अधिक नेता सहकारी या प्राइवेट शुगर मिल चला रहे हैं। उनका सहकारी बैंकों में भी नियंत्रण है। दोनों ही क्षेत्रों में उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब मंत्रालय एनसीपी को ही मिलने से समाधान भी तेजी से होगा।

First Published - July 14, 2023 | 8:28 PM IST

संबंधित पोस्ट