facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र सरकार वापस लेगी इलेक्ट्रिक वाहनों पर 6 फीसदी का टैक्स

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधान परिषद को बताया कि एसटी बसों का परिचालन इलेक्ट्रिक और एलएनजी ईंधन से शुरू करने की योजना है।

Last Updated- March 26, 2025 | 8:09 PM IST
electric vehicles

महाराष्ट्र सरकार ने बजट में 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 6 फीसदी कर लगाने की घोषणा की थी, जिसे सदन में मंजूरी भी मिल गई थी। लेकिन राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इस टैक्स को वापस लेगी। सरकार की कोशिश है कि राज्य की सड़कों पर चलने वाले कम से कम 80 प्रतिशत वाहन ईवी वाहन हों। इसके लिए एसटी निगम की सभी बसों को चरणबद्ध तरीके से गैर-पारंपरिक ईंधन में परिवर्तित किया जाएगा और सरकारी विभाग की गाड़ियों का परिचालन इलेक्ट्रिक और एलएनजी ईंधन से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधान परिषद को बताया कि एसटी बसों का परिचालन इलेक्ट्रिक और एलएनजी ईंधन से शुरू करने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसटी महामंडल के लिए 5,150 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी। इनमें से 450 बसें खरीदी जा चुकी हैं। इसके अलावा, एसटी की मौजूदा बसों को एलएनजी में परिवर्तित किया जाएगा और एलएनजी की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके एक भाग के रूप में, ईवी नीति शुरू की गई है। राज्य में बड़े पैमाने पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के बजट में 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य के ईवी वाहनों पर 6 प्रतिशत कर की घोषणा की गई थी, लेकिन इस टैक्स को वापस लेने की घोषणा सदन में की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के प्रयास चल रहे हैं कि राज्य की सड़कों पर चलने वाले कम से कम 80 प्रतिशत वाहन ईवी वाहन हों। ईवी वाहनों का उपयोग बढ़ाने से प्रदूषण कम करने में काफी मदद मिलेगी।

अधिकतम ईवी बसें खरीदने के प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार की नीति यह सुनिश्चित करना है कि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रदूषण मुक्त हो। फडणवीस ने कहा कि सभी सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाना सरकार की नीति है। विधायकों को दिए जाने वाले वाहन ऋण पर ब्याज में छूट इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी दी जाएगी। सरकार सभी मंत्रियों के वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की योजना बना रही है।

गौरतलब है कि 10 मार्च को पेश किए गए बजट में 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 6 फीसदी चार्ज लगाने की घोषणा की गई थी। 21 मार्च को महाराष्ट्र मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए पेश विधेयक पर चर्चा हुई और सरकार ने इस बिल को मंजूरी दे दी है। विधान परिषद में पेश बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए सदस्यों ने मांग की थी कि सरकार को 6 फीसदी टैक्स 30 लाख की बजाय 60 लाख रुपये तक के वाहनों पर लगाना चाहिए।

सदस्यों की मांग का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सदन में कहा था कि 30 लाख रुपये से अधिक कीमत के इलेक्ट्रिक वाहन विदेशों से मंगाने वाले गरीब नहीं हैं। इसलिए सरकार ने ऐसे वाहनों पर 6 फीसदी चार्ज लगाने का फैसला किया है।

First Published - March 26, 2025 | 7:54 PM IST

संबंधित पोस्ट