facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या के बाद प्रयागराज में श्रद्धालु हुए कम, लेकिन वाराणसी और अयोध्या में लाखों की भीड़; होटल, गेस्ट हाउस फुल

भीड़ के चलते वाराणसी शहर में धर्मशालाएं, होटल, गेस्ट हाउस और अस्थाई बनाए गए रैन बसेरे तक पूरी तरह भरे हुए हैं।

Last Updated- January 31, 2025 | 7:55 PM IST
prayagraj mahakumbh 2025 drone ariel shot
प्रतीकात्मक तस्वीर

मौनी अमावस्या बीतने के साथ जहां प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो गयी है वहीं वाराणसी और अयोध्या में लाखों लोग जमा हैं। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के बीतने के साथ ही बड़ी तादाद में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी और राम मंदिर में पूजा के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। अयोध्या में इस भीड़ और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर का हवाई दौरा किया।

वाराणसी जिला प्रशासन के मुताबिक इस समय शहर में 40 लाख लोगों की भीड़ जमा है। लोगों की इतनी संख्या और इसके चलते हो रही अव्यवस्था को देखते हुए वाराणसी में 5 फरवरी तक गंगा आरती रोक दी गयी है। जिला प्रशासन का कहना है कि गंगा आरती के समय लाखों लोगों की भीड़ जुट जाती है और किसी अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। वाराणसी में पिछले तीन दिनों से बेतहाशा भीड़ बढ़ी है। प्रयागराज महाकुंभ आने वाले लोगों ने वहां स्नान के बाद काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए कूच किया है। भीड़ के दबाव को देखते हुए शुक्रवार से लेकर 5 फरवरी तक दशाश्वमेध घाट से लेकर अस्सी घाट तक होने वाली गंगा आरती आम जनों के लिए रोक दी गयी है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए बीते तीन दिनों से किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है। शुक्रवार को जहां प्रयागराज में संगम नोज खाली था वहीं वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर गंगा घाट तक पांच किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई थी।

धर्मशालाएं, होटल, गेस्ट हाउस फुल

अधिकारियों का कहना है कि भीड़ के चलते वाराणसी शहर में धर्मशालाएं, होटल, गेस्ट हाउस और अस्थाई बनाए गए रैन बसेरे तक पूरी तरह भरे हुए हैं। अभी भी करीब 5 लाख लोग रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंडों पर वाहनों का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि मौनी अमावस्या के हादसे के बाद रेलवे ने प्रयागराज जाने वाली 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया जिसके बाद बिहार, बंगाल को जाने वाली गाड़ियों की भीड़ वाराणसी में उतर गयी। बीते दो दिनों से वाराणसी से कोई ट्रेन प्रयागराज की ओर न चलने के कारण भी भीड़ बढ़ती गयी है। भगदड़ के बाद प्रयागराज से काशी की ओर आने वाले हाईवे को तो खोल दिया गया पर यहां से जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। इस कारण से प्रयागराज कुंभ से बहुत से श्रद्धालु वाराणसी पहुंच गए हैं।

वहीं प्रयागराज क्षेत्र से मौनी अमावस्या पर्व के तीर्थयात्रियों के घर वापसी बाद गुरुवार रात से मेला क्षेत्र में वाहनों के आवागमन पर लगे प्रतिबंध को हटाया गया है। मेलाधिकारी का कहना है कि  अगले बसंत पर्व स्नान 3-4 फ़रवरी को वाहनों का मेला क्षेत्र में मूवमेंट  पर रोक रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ में पांच फरवरी को आ रहे हैं।  मोदी 5 फरवरी को सेक्टर 6 में बनाए गये स्टेट पवेलियन पर गंगा स्नान और पूजा करेंगे। मेला प्राधिकरण के अफसरों के अनुसार मार्गों पर लगे पुलिस विभाग के बेरिकेड्स को सामान्य यातायात की दृष्टि से हटा दिया गया है।

First Published - January 31, 2025 | 7:45 PM IST

संबंधित पोस्ट