facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

MP: रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में सरकार को मिले ₹17,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

कॉन्क्लेव के दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश की 29 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और 38 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया।

Last Updated- July 20, 2024 | 6:46 PM IST

जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industries Conclave) के दूसरे संस्करण में प्रदेश सरकार को उद्योग जगत से लगभग 17,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसमें एमएसएमई क्षेत्र की 1500 इकाइयों द्वारा दिए गए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं।

कॉन्क्लेव के दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश की 29 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और 38 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया। इनमें कुल 1500 करोड रुपए का निवेश होगा और लगभग 4500 लोगों को रोजगार प्राप्‍त होगा। मुख्यमंत्री ने जबलपुर में अत्याधुनिक रेडीमेड और टेक्सटाइल स्किल सेंटर स्थापित करने की भी घोषणा की।

कॉन्क्लेव के दौरान ही अशोक लेलैंड और आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच 600 करोड़ रुपये का निवेश समझौता हुआ जिसके तहत उपकरण निर्माण किया जाएगा। इसे रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब तक रक्षा क्षेत्र के लिए तोप का निर्माण होता था लेकिन अब यहां टैंक भी बनाए जाएंगे।

कॉन्क्लेव में आए प्रमुख निवेश प्रस्तावों की बात करें तो हेडलबर्ग सीमेंट ने प्रदेश में सीएसआर गतिविधियों के तहत 1500 करोड़ रुपये, एसआरएफ समूह ने फार्मा क्षेत्र में 2500 करोड़ रुपये, वॉल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल ने रिसर्च सेंट तैयार करने के लिए 1500 करोड़ रुपये और लोहिया समूह ने खाद्य प्रसंस्करण में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने की मंशा जताई।

उद्योगपतियों को आगामी फरवरी माह में भोपाल में आयोजित होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश श्रम, भूमि और सब्सिडी के रूप में उद्योगपतियों को पर्याप्त प्रोत्साहन उपलब्ध करा रहा है।

उन्होंने कहा कि अकेले पीथमपुर में 60 इकाइयां हैं और प्रदेश में बनने वाली दवाइयां दुनिया भर के 160 देशों को निर्यात की जाती हैं।

कॉन्‍क्‍लेव में हाइडलबर्ग सीमेंट के सीईओ जॉयदीप मुखर्जी, प्रतिभा सिंटेक्स के एमडी श्रेयस्कर चौधरी, वोल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल के एमडी विनोद अग्रवाल और एसआरएफ लिमिटेड के सीएमडी आशीष भारतम समेत कई उद्योगपति शामिल हुए।

वोल्‍वो आयशर के विनोद अग्रवाल ने कहा कि उन्‍हें मध्‍यप्रदेश में अब तक 35,000 से अधिक लोगों को रोजगार देकर प्रसन्‍नता हुई है। अन्य उद्योगपतियों ने भी प्रदेश के माहौल को उद्योगों के लिए सहज और सरल बताया।

First Published - July 20, 2024 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट