facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Madhya Pradesh : BPCL करेगी लगभग 50,000 करोड़ का निवेश, तैयार होंगे पेट्रो केमिकल उत्पाद

विस्तारित परियोजना में किए जाने वाले इस निवेश से करीब 2,000 प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार होंगे तैयार

Last Updated- April 11, 2023 | 6:10 PM IST
BPCL Q2 results: Recovering from losses, the government oil marketing company earned a net profit of Rs 8,243 crore.

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की निवेश संवर्धन संबंधी उप समिति ने मंगलवार को सागर जिले के बीना में स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की निवेश परियोजना को मंजूरी प्रदान की। इस परियोजना के तहत स्थापित होने वाले विस्तारित संयंत्र में विभिन्न पेट्रो केमिकल उत्पाद तैयार किए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया को इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा, ‘भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को मध्य प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े निवेश के लिए बड़ी रियायतें देने का निर्णय लिया गया है।

बीना रिफाइनरी के परिसर में BPCL एक विस्तारित संयंत्र लगाएगा जिसमें लगभग 45 से 50 हजार करोड़ का निवेश होगा। यह मध्य प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। यहां गैसोलिन, डीजल, एटीएफ, एलएलडीपीई, एचडीपीई, पॉली प्रोपाइलिन आदि पेट्रोलियम के बाय प्रॉडक्ट तैयार किए जाएंगे।’

उन्होंने कहा कि इस परियोजना की स्थापना से मध्य प्रदेश में पेट्रोलियम, केमिकल, पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा। परियोजना में फीडस्टॉक की उपलब्धता के साथ क्षेत्र में कई डाउनस्ट्रीम एमएसएमई की भी स्थापना देखने को मिलेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस परियोजना की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 2,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

First Published - April 11, 2023 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट