facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

ED के समन पर बोले केजरीवाल- मुझे गिरफ्तार करना चाहती है भाजपा ताकि मैं लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार न कर सकूं

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल तीसरी बार बुधवार को ED के समन पर पेश नहीं हुए।

Last Updated- January 04, 2024 | 4:09 PM IST
File Photo: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
Representative Image

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए गिरफ्तार करना चाहती है। यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदारी ही उनकी ‘‘सबसे बड़ी संपत्ति’’ है।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल तीसरी बार बुधवार को ईडी के समन पर पेश नहीं हुए।

केजरीवाल (55) ने आरोप लगाया, ‘‘मेरे वकीलों ने मुझे बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन गैरकानूनी हैं। भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए गिरफ्तार करना चाहती है।’’

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके समन ‘‘अवैध’’ हैं लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘ईडी ने जवाब नहीं दिया क्योंकि वे जानते हैं कि उनके समन अवैध हैं। क्या मुझे अवैध समन का पालन करना चाहिए? अगर वैध समन जारी किए जाएंगे, तो मैं उनका पालन करूंगा। मेरी सबसे बड़ी दौलत मेरी ईमानदारी है। वे मेरी छवि खराब करके मुझे तोड़ना चाहते हैं।’’

केजरीवाल ने कहा कि आठ महीने पहले जब उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुलाया था तो वह एजेंसी के सामने पेश हुए थे।

उन्होंने दावा किया, ‘‘लोकसभा चुनाव से पहले मुझे क्यों बुलाया जा रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि भाजपा मुझसे पूछताछ नहीं चाहती बल्कि वह ईडी द्वारा गिरफ्तार कराना चाहती है।’’

मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया कि आबकारी नीति घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन ऐसा कोई घोटाला नहीं हुआ है और जेल में बंद किसी भी आप नेता के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर इसलिए जेल में नहीं हैं कि वे भ्रष्टाचार में शामिल थे बल्कि इसलिए कि वे भाजपा में शामिल नहीं हुए। हम उनसे (भाजपा वालों से) लड़ने में सक्षम हैं क्योंकि हम भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं।’’

केजरीवाल बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी के समन पर पेश नहीं हुए थे और उसके समक्ष पेश नहीं होने के कारणों के रूप में उन्होंने राज्यसभा चुनाव, गणतंत्र दिवस की तैयारी और जांच एजेंसी के रुख तथा ईडी को लिखे उनके पत्रों का जवाब नहीं देने का हवाला दिया।

ईडी को संबोधित एक पत्र में आप नेता ने यह भी कहा कि उन्हें उसके द्वारा भेजे गए किसी भी प्रश्न का ‘‘उत्तर देने में प्रसन्नता’’ होगी।

First Published - January 4, 2024 | 4:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट