facebookmetapixel
दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

Netflix को टक्कर देने के लिए Jio Cinema ने साइन की एक और बड़ी डील

Last Updated- May 29, 2023 | 5:18 PM IST
Jio Cinema

जियो सिनेमा (Jio Cinema) देश में नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और हॉटस्टार (Hotstar) के दबदबे को कम करने के लिए डील के बाद डील साइन कर रहा है। पिछले ही दिनों हॉलिवुड के प्रीमियम कंटेंट को लेकर कंपनी ने वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी से साझेदारी की थी। अब कंपनी ने एक और सौदे को मंजूरी दे दी है। दरअसल, जियो सिनेमा ने इस बार NBC Universal Media के साथ डील साइन की है।

इन सभी डील से एक बात साफ हो जाती है कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म में हर बड़ी हॉलिवुड मूवी और सीरीज उपलब्ध कराना चाहती है। ताकि भारतीय व्यूवर को अगर कुछ देखना हो, तो वे इधर-उधर नहीं बल्कि सीधे उनके प्लेटफॉर्म पर ही आएं।

दोनों कंपनियों ने इस डील की जानकारी ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए दी। यह डील जियो सिनेमा के यूजर्स को Downton Abbey, Suits और The Office जैसे पॉपुलर शो का एक्सेस देगी।

प्रीमियम स्पोर्ट्स कंटेंट के अलावा जिस तरह से रिलायंस अपने प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर कंटेंट बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसका OTT स्ट्रीमिंग स्पेस पर बड़ा असर पड़ेगा। अभी भारत के OTT बाजार में मुख्य रूप से विदेशी कंपनियों का कब्जा है। JioCinema के पास ग्राहकों के लिए सिर्फ एक प्रीमियम प्लान है और एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये है।

First Published - May 29, 2023 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट