facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Netflix को टक्कर देने के लिए Jio Cinema ने साइन की एक और बड़ी डील

Last Updated- May 29, 2023 | 5:18 PM IST
Jio Cinema

जियो सिनेमा (Jio Cinema) देश में नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और हॉटस्टार (Hotstar) के दबदबे को कम करने के लिए डील के बाद डील साइन कर रहा है। पिछले ही दिनों हॉलिवुड के प्रीमियम कंटेंट को लेकर कंपनी ने वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी से साझेदारी की थी। अब कंपनी ने एक और सौदे को मंजूरी दे दी है। दरअसल, जियो सिनेमा ने इस बार NBC Universal Media के साथ डील साइन की है।

इन सभी डील से एक बात साफ हो जाती है कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म में हर बड़ी हॉलिवुड मूवी और सीरीज उपलब्ध कराना चाहती है। ताकि भारतीय व्यूवर को अगर कुछ देखना हो, तो वे इधर-उधर नहीं बल्कि सीधे उनके प्लेटफॉर्म पर ही आएं।

दोनों कंपनियों ने इस डील की जानकारी ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए दी। यह डील जियो सिनेमा के यूजर्स को Downton Abbey, Suits और The Office जैसे पॉपुलर शो का एक्सेस देगी।

प्रीमियम स्पोर्ट्स कंटेंट के अलावा जिस तरह से रिलायंस अपने प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर कंटेंट बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसका OTT स्ट्रीमिंग स्पेस पर बड़ा असर पड़ेगा। अभी भारत के OTT बाजार में मुख्य रूप से विदेशी कंपनियों का कब्जा है। JioCinema के पास ग्राहकों के लिए सिर्फ एक प्रीमियम प्लान है और एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये है।

First Published - May 29, 2023 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट