facebookmetapixel
वर्ल्ड बैंक ने FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.5%, FY27 का घटायाWeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADAIPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफासोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, ब्रोकरेज का अनुमान – $4,900 प्रति औंस तक जाएगा भाव!IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियमशिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामलाछह महीने में 44% चढ़ गया SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 25% और चढ़ेगा भाव

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ के कार्यकाल के दौरान राज्य सभा में सबसे कम हुआ कामकाज

धनखड़ ने 749 दिन पहले इस्तीफा दिया और उनके कार्यकाल में राज्य सभा ने सबसे कम औसतन कामकाज दर्ज किया।

Last Updated- July 23, 2025 | 11:10 PM IST
Jagdeep Dhankhar
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले केवल दो ही उपराष्ट्रपति, वीवी गिरि ने 1969 में और आर. वेंकटरमन ने 1987 में कार्यकाल पूरा होने से पहले पद छोड़ा था। लेकिन ये दोनों ऐसे उपराष्ट्रपति थे, जिन्होंने राष्ट्रपति बनने के कारण पद त्याग किया था। 

धनखड़ ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से लगभग दो साल पहले ही इस्तीफा दिया है। अभी उनके कार्यकाल में 749 दिन शेष रह गए थे। उपराष्ट्रपति, राज्य सभा के सभापति भी होते हैं। इस लिहाज से धनखड़ का कामकाज मिला-जुला ही रहा। लेकिन, अपने दोनों पूर्ववर्तियों की तुलना में उच्च सदन में उनके कामकाज का औसत समय सबसे कम रहा। यह अलग बात रही कि 2024 और 2025 के बजट सत्रों के दौरान अपने निर्धारित समय का 100 प्रतिशत इस्तेमाल हुआ। हालांकि प्रश्नकाल अपने आवंटित समय के 85 प्रतिशत से भी कम चला, जिसमें ज्यादातर ग्रामीण विकास, शिक्षा, पर्यावरण और अन्य जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

11 अगस्त 2012 से 11 अगस्त 2017 तक उपराष्ट्रपति के रूप में मोहम्मद हामिद अंसारी के कार्यकाल के दौरान राज्य सभा ने प्रति सत्र औसतन 89 घंटे काम किया। उनके उत्तराधिकारी यानी 11 अगस्त 2017 से 10 अगस्त 2022 तक इस पद पर सेवा देने वाले एम. वेंकैया नायडू के कार्यकाल में औसतन 74 घंटे काम हुआ। इसके विपरीत, जगदीप धनखड़ के कार्यकाल में सबसे कम औसतन 57 घंटे कामकाज दर्ज किया गया।

वर्ष 2020 से विशेष रूप से कोविड महामारी और उसके बाद 2024 तक राज्य सभा में पूछे गए प्रश्नों की कुल संख्या सालाना 10,000 से कम रही है। खास यह कि इन प्रश्नों में से 80 प्रतिशत से अधिक अतारांकित या लिखित श्रेणी में आते हैं। 

उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू 

निर्वाचन आयोग ने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के दो दिन बाद बुधवार को कहा कि उसने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने कहा कि उसने संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन शुरू कर दिया है। निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं। आयोग ने कहा कि वह निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों के नामों को भी अंतिम रूप दे रहा है। 

इसने कहा, ‘तैयारियां पूरी होने के बाद जल्द से जल्द उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।’

जगदीप धनखड़ ने सोमवार को आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 को समाप्त होना था। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ के इस्तीफे की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी थी। संविधान के अनुच्छेद 68 के खंड 2 के अनुसार उपराष्ट्रपति के निधन, त्यागपत्र या पद से हटाए जाने के बाद यथाशीघ्र चुनाव कराना होता है। 

First Published - July 23, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट