दिल्ली सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। सरकार ने दिल्ली वालों के लिए सौर ऊर्जा पैनल लगवाना आसान करने के लिए आज दिल्ली सोलर पोर्टल लॉन्च किया है।
दिल्ली सरकार ने 2027 तक कुल बिजली खपत में 25 फीसदी सौर ऊर्जा का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार छतों पर सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दे रही है।
दिल्ली सोलर पोर्टल पर क्या क्या जानकारी मिलेगी?
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली सोलर पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि यह पोर्टल सौर ऊर्जा के लिए सिंगल विंडों की तरह काम करेगा। इस पोर्टल पर दिल्ली सौर ऊर्जा नीति की पूरी जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल पर दिल्ली में सौर ऊर्जा पैनल लगाने वाले वेंडरों की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस पर यह भी पता किया जा सकता है कि ये पैनल लगवाने में कितना खर्च आएगा।
पोर्टल पर नेट मीटरिंग और बिजली सब्सिडी के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। पोर्टल पर एक कैलकुलेटर भी होगा, जो यह बताएगा कि आपकी छत पर कितनी बिजली पैदा हो सकती और कितनी क्षमता का सौर ऊर्जा पैनल लग सकता है?
सौर ऊर्जा से कैसे हो सकती है कमाई?
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि सौर ऊर्जा पैनल लगाकर न केवल बिजली बिल बचा सकते हैं, बल्कि सरकार को बिजली बेचकर कमाई भी कर सकते हैं। दिल्ली सौर ऊर्जा नीति एक उत्पादन आधारित प्रोत्साहन नीति है। इसका मतलब हुआ कि सौर ऊर्जा लगवाने वाले जो अतिरिक्त बिजली उत्पादन करेंगे, वो उसे डिस्कॉम को बेच सकते हैं।
डिस्कॉम यह बिजली घरेलू उपभोक्ताओं से 3 रुपये, आरडब्ल्यूए और ग्रुप हाउसिंग सोसायटी से 2 रुपये और कमर्शियल और औद्योगिक उपभोक्ताओं से एक रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदेगी। दिल्ली सरकार सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार की सब्सिडी के अतिरिक्त 2,000 रुपये प्रति किलोवाट अतिरिक्त सब्सिडी दे रही है।
दिल्ली में कितना है सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य?
दिल्ली सरकार ने सौर ऊर्जा नीति में 2027 तक कुल ऊर्जा में सौर ऊर्जा का लक्ष्य 25 फीसदी तय किया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि सरकार ने डिस्कॉम को इस नीति के तहत 2027 तक 3,750 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन करने का लक्ष्य दिया है। इसके साथ ही छतों पर सौर ऊर्जा (rooftop solar power) उत्पादन का लक्ष्य 750 मेगावॉट रखा गया है।
सरकार ने सभी सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाना अनिवार्य कर दिया है। इस समय दिल्ली में करीब 1,500 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। इसमें 250 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन छतों पर हो रहा है।