facebookmetapixel
दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

भारत इनोवेशन और व्यक्तियों की प्राइवेसी के बीच संतुलन बनाने को प्रतिबद्ध: चंद्रशेखर

त्री ने कहा कि ‘इंडिया स्टैक’ ने देशों के बीच काफी रुचि पैदा की है और 11 देश पूर्ण या आंशिक रूप से इंडिया डिजिटल सार्वजनिक ढांचागत सुविधा को तैनात करने की प्रक्रिया में हैं

Last Updated- August 24, 2023 | 8:54 PM IST
Digital India Act unlikely to be in place before LS election: Chandrasekhar

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि अब चर्चा लोगों की निजी जानकारी से जुड़े आंकड़ों (डाटा) के उपयोग से उसकी सुरक्षा की ओर स्थानांतरित हो गयी है। उन्होंने कहा कि भारत नवोन्मेष और व्यक्तियों के अधिकारों, उनकी गोपनीयता तथा निजी जानकारी की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

चंद्रशेखर ने कहा कि ‘इंडिया स्टैक’ (देश के लोगों को डिजिटल युग में लाने के लिये एकीकृत सॉफ्टवेयर मंच) मजबूत हो रहा है और व्यापक स्तर पर उपयोग हो रहा है। यहां भारत में डिजिटल का मतलब समवेशिता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने इकनॉमिस्ट इम्पैक्ट बी-20 मंच पर यह बात कही। मंत्री ने कहा कि ‘इंडिया स्टैक’ ने देशों के बीच काफी रुचि पैदा की है और 11 देश पूर्ण या आंशिक रूप से इंडिया डिजिटल सार्वजनिक ढांचागत सुविधा को तैनात करने की प्रक्रिया में हैं।

चंद्रशेखर के अनुसार, पहले यह कहा जाता रहा है कि सरकार कुछ काम नहीं करती है, उस विमर्श को पिछले नौ साल में भारत में निर्मित और सफलतापूर्वक प्रदर्शित प्रौद्योगिकी तथा डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे ने बदल दिया है।

मंत्री ने कहा, ‘‘दुनियाभर के वे देश जो पूर्व में वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं के साथ अरबों डॉलर के अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने पर निर्भर थे, अब अपनी सरकार और नागरिकों के बीच अपने संबंधों को डिजिटल बनाने का बेहतर, तेज, सस्ता तरीके पर गौर कर रहे हैं।’’

चंद्रशेखर ने कहा कि भारत अपनी डिजिटल माध्यम से पेशकश का तेजी विस्तार कर रहा है। अगले दो साल में ऐसी कोई सेवा नहीं होगी जो डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर उपलब्ध नहीं की जाएंगी। लोगों से जुड़ी निजी जानकारी के बारे में मंत्री ने कहा कि बातचीत अब डाटा सुरक्षा को लेकर होने लगी है। लोगों के लिये अब निजता और उनसे जुड़ी जानकारी महत्वपूर्ण मुद्दा हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत नवोन्मेष और व्यक्तियों के अधिकारों, उनकी गोपनीयता तथा निजी जानकारी की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

First Published - August 24, 2023 | 8:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट