facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market Opening Bell: हरे निशान में खुला बाजार, Sensex 81,430 के ऊपर; NIFTY 50 24,970 के करीबGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

कोहरे की घटना को देखते हुए रनवे संभालने उतरी सरकार, हवाई अड्डों पर खुलेंगे वॉर रूम

विमानन मंत्रालय ने इंडिगो और अदाणी समूह के नेतृत्व वाली मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (मायल) से आज ही नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है।

Last Updated- January 16, 2024 | 10:37 PM IST
flight

कोहरे के कारण रविवार से ही दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्तव्यस्त हो गई हैं, जिस कारण यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिं​धिया ने आज हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को कई निर्देश दिए। इसमें 6 महानगरों के हवाई अड्डों पर वॉर रूम बनाना, रोजाना तीन बार कोहरे से संबं​धित घटनाओं की जानकारी देना, पर्याप्त संख्या में सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पक्की करना और दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता कम होने के बाद भी एक रनवे को उड़ान भरने के लायक बनाना शामिल है।

इस बीच नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इंडिगो और मुंबई हवाई अड्डा चलाने वाली मायल को कई सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, गोवा-दिल्ली की उड़ान में यात्रियों की असुविधा के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह उड़ान रविवार रात दिल्ली के बजाय मुंबई की ओर मोड़ दी गई थी मगर यात्रियों के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। इस उड़ान में सफर करने वाले यात्रियों को रनवे के बीच बैठकर भोजन करना पड़ा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘मुंबई हवाई अड्डे के रनवे पर खाना खाते हुए यात्रियों का वीडियो आने के बाद नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिं​धिया ने सोमवार देर रात मंत्रालय के सभी अ​धिकारियों के साथ बैठक की। मंगलवार सुबह बीसीएएस ने इस मामले में इंडिगो और मुंबई हवाई अड्डे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ’

विमानन मंत्रालय ने इंडिगो और अदाणी समूह के नेतृत्व वाली मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (मायल) से आज ही नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘अगर तय समय में जवाब नहीं मिलता है तो जुर्माना लगाने समेत सभी कार्रवाई की जाएंगी।’ इंडिगो और मायल को भेजे नोटिस में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने स्थिति को भांपने में सक्रियता नहीं दिखाई और न ही हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई।

इस बीच सिं​धिया ने कहा कि मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलूरु, चेन्नई और कोलकाता हवाई अड्डों पर दिन में तीन बार कोहरे की घटना की जानकारी देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, ‘हवाई अड्डे पर वॉर रूम बनाए जाएंगे और विमान कंपनियों को इन 6 महानगरों के हवाई अड्डों पर यात्रियों की समस्याएं तत्काल सुलझानी होंगी।’

सिंधिया ने कहा कि हवाई अड्डों पर पर्याप्त संख्या में सीआईएसएफ जवानों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।

दिल्ली हवाई अड्डे के संबंध में मंत्री ने कहा कि रनवे 29एल पर कैट-3 लैंडिंग प्रणाली चालू कर दी गई। कैट-3 लैंडिंग प्रणाली से पायलटों को 50 मीटर से भी कम दूरी तक नजर आने के बावजूद विमान उतारने में सहूलियत होती है।

सिंधिया ने कहा कि हवाई अड्डे पर चार रनवे में से 29एल और 10/28 में कैट-3 लैंडिंग प्रणाली की सुविधा है। रनवे 10/28 पर काम चलने के कारण सितंबर के मध्य से ही यहां से विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं। मंत्री ने पिछले सोमवार को जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को इस रनवे का काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

गोवा-दिल्ली उड़ान संख्या 6ई2195 ने रविवार को 12 घंटे से ज्यादा देर के बाद रात 11 बजे गोवा हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इसके बाद उसे मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे के बीच में ही उतार दिया गया, जिसके बाद कई यात्रियों ने वहीं बैठकर खाना खाया।

नोटिस में कहा गया है कि इसके बाद यात्रियों को अनिवार्य सुरक्षा जांच के बगैर ही इंडिगो के दिल्ली जाने वाले दूसरे विमान में बैठने के लिए कहा गया। इस घटना के बारे में न तो इंडिगो और न ही मायल ने बीसीएएस को सूचित किया जबकि ऐसा करना अनिवार्य होता है। मायल ने सीआईएसएफ के एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप को भी इसके बारे में जानकारी नहीं दी थी।

फ्लाइटरेडार24डॉट कॉम के अनुसार घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर आज शाम साढ़े पांच बजे तक 571 उड़ानों में देर हुई। दिल्ली हवाई अड्डे से रोजाना 1,200 उड़ानें संचालित होती हैं।

First Published - January 16, 2024 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट