facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

विदेश रकम भेज रहे हैं तो सही आय का करें खुलासा, CBDT ने शुरू की 6 लाख रुपये से ज्यादा के मामलों की जांच

उदारीकृत धन प्रेषण योजना (LRS) के तहत स्रोत पर कर (TCS) 20 फीसदी देय होता है। साथ ही व्यक्ति को अपनी आय के स्रोत का भी खुलासा करना होता है।

Last Updated- September 04, 2024 | 10:49 PM IST
विदेश में कम भेजी गई रकम, निकट संबंधियों पर खर्च में कमी मुख्य कारण, Outward remittances under LRS dips 2% in April, says RBI bulletin

खबर है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कर चोरी का पता लगाने के लिए विदेश भेजे गए 6 लाख रुपये से ज्यादा के मामलों की जांच शुरू की है। कर अधिकारी व्यक्तियों और व्यवसायों द्वारा आय का सही खुलासा सुनिश्चित करने के लिए अधिक मूल्य वाले ऐसे लेनदेन की जांच कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय कर वकील वरुण चबलानी ने कहा, ‘देश से बाहर भेजी गई रकम की जांच अनुपालन सुनिश्चित करने और कर चोरी पर रोक लगाने के लिए सरकार की प्राथमिकता को दर्शाती है। खबरों से संकेत मिलता है कि उन मामलों के मद्देनजर यह पहल की गई है जहां विदेशी मुद्रा के प्रेषण के लिए की गई व्यक्तिगत घोषणाओं और स्रोत पर जुटाए गए कर (टीसीएस) में मेल नहीं दिखता।’

कर भुगतान के लिए नोटिस

उदारीकृत धन प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत स्रोत पर कर (टीसीएस) 20 फीसदी देय होता है। साथ ही व्यक्ति को अपनी आय के स्रोत का भी खुलासा करना होता है। एकॉर्ड ज्यूरिस के पार्टनर अलय रजवी ने कहा, ‘अगर आप 6 लाख रुपये से अधिक रकम विदेश भेजते हैं तो आय स्रोत को सही ठहराने और उचित कर भुगतान की पुष्टि के लिए आपको नोटिस भेजा जा सकता है।’

फॉर्म 15सीसी की जांच

साइरिल अमरचंद मंगलदास के पार्टनर कुणाल सवाणी ने कहा, ‘क्षेत्रीय कार्यालयों को फॉर्म 15सीसी को सत्यापित करने का निर्देश दिया गया है। यह एक त्रैमासिक खुलासा है जिसमें विदेश भेजी गई रकम का विवरण होता है। इसे साल 2016 से ही जमा कराया जा रहा है। वित्त वर्ष 2020-21 के बाद इसका लक्ष्य आंकड़ों के आधार पर अधिक जोखिम वाले मामलों की एक सूची तैयार करना है। इसमें अघोषित आय वाले लोगों को शुरुआती नोटिस जारी करने की समय-सीमा 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।’

आपको क्या करना चाहिए?

अगर आप विदेश में रहने वाले अपने किसी नाते-रिश्तेदार को धन प्रेषित करते हैं तो उसका विस्तृत रिकॉर्ड रखें। इसमें रकम भेजने का उद्देश्य, भेजी गई रकम और लाभार्थी का विवरण शामिल होना चाहिए। जैन ने कहा, ‘खुलासा की गई अपनी आय और खर्च को प्रमाणित करने के लिए रसीद, चालान, बैंक विवरण एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों को सुरक्षित रखें।’

First Published - September 4, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट