facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

उत्तर प्रदेश : पर्यटन स्थलों से लेकर वन्यजीव विहारों में उमड़ रही पर्यटकों की जबरदस्त भीड़

Last Updated- December 20, 2022 | 3:59 PM IST
Huge crowd of tourists thronging from tourist places

कोरोना संकट के चलते तीन साल के कमजोर सीजन के बाद इस बार छुट्टियों में उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों से लेकर वन्य जीव विहारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। क्रिसमस और नए साल का स्वागत करने वाले पर्यटकों की आमद और बुकिंग के चलते प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर होटल-मोटल और गेस्ट हाउस भर चुके हैं। लंबे समय के बाद ट्रैवल से लेकर टैक्सी कारोबारियों को अच्छा धंधा मिल रहा है।

सबसे ज्यादा पर्यटक वाराणसी और अयोध्या का रुख कर रहे

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण और राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत होने के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक वाराणसी और अयोध्या की ओर रुख कर रहे हैं। नए साल पर मथुरा में बांके बिहारी मंदिर का दर्शन करने वालों की भीड़ अभी से उमड़ने लगी है। हाल ही में वहां हुए हादसे के बाद भीड़ के अंदेशे को देखते हुए एडवांस में एडवाइजरी जारी करते हुए बच्चों, बुजुर्गों व बीमारों को न लाने की सलाह दी जा रही है। वाराणसी में हाल ही में संपन्न हुए सफल तमिल समागम के बाद बड़ी तादाद में दक्षिण भारतीय पर्यटकों की आमद हो रही है। वहीं अयोध्या में भी देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ने लगा है।

शहर में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए उतनी तादाद में होटल की कमी

वाराणसी के होटल कारोबारियों का कहना है कि दीवाली के बाद से ही नए साल के लिए बुकिंग का सिलसिला शुरू हो गया था। क्रिसमस आते-आते वाराणसी में होटलों में जगह मिलना मुश्किल है। होटल व्यवसायी अजय त्रिवेदी बताते हैं कि न केवल वाराणसी बल्कि आसपास के दर्शनीय स्थलों जैसे सारनाथ, विंध्याचल मिर्जापुर और सोनभद्र में भी बुकिंग जोरो पर है। उनका कहना है कि नए साल की पूर्व संध्या व वाराणसी में कहीं भी होटल खाली नहीं रहेंगे। वहीं अयोध्या के मुकेश श्रीवास्तव के मुताबिक शहर में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए उतनी तादाद में होटल नहीं है। उनका कहना है कि प्रीमियम वर्ग के पर्यटक व विदेशी तो अयोध्या की जगह राजधानी लखनऊ में रुक रहे हैं और वहां से आएंगे। हालांकि उनका कहना है इससे टैक्सी संचालकों का धंधा बढ़ेगा।

देशी पर्यटक नए साल में आगरा से ज्यादा मथुरा का रुख कर रहे

आगरा के होटल कारोबारी अनुराग का कहना है कि बीते साल भी धंधा ठीक ही रहा था पर इस साल जैसी बात नहीं थी। इस साल तो अभी से कमरे मिलना मुश्किल है और विदेशी पर्यटकों की जबरदस्त आमद हो रही है। उनका कहना है कि देशी पर्यटक नए साल में आगरा से ज्यादा मथुरा का रुख कर रहे हैं। मथुरा में नए साल की पूर्व संध्या के लिए आश्रमों व धर्मशालाओं में भी जगह मिलना मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़े: ताजमहल पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स बकाया, नगर निगम ने दी कुर्क करने की चेतावनी

बुंदेलखंड में पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ नए साल के मौके पर झांसी में होने की संभावना है जहां पर अभी से होटलों के लिए मारामारी शुरू हो गई है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि श्रावस्ती, कुशीनगर से लेकर गोरखपुर सभी जगहों पर भारी भीड़ अभी से उमड़ने लगी है।

पर्यटकों में वन्य जीव विहारों को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा

धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की जगहों के अलावा प्रदेश में वन्य जीव विहारों को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े और अब तक के इकलौते दुधवा नेशनल पार्क में वन विभाग के गेस्ट हाउस से लेकर होटल व रिसोर्ट भर चुके हैं। वहीं पड़ोस के किशनगंज, पीलीभीत व अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए भी भारी बुकिंग का दबाव है। पीलीभीत के चूका द्वीप के लिए तो अगले 15 दिनों के लिए कोई भी जगह खाली नहीं बची है। कतर्नियाघाट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की आमद का सिलसिला दिसंबर शुरू होते ही शुरू हो गया था और क्रिसमस व नए साल में यहां पूरी तरह से बुकिंग भर गई है।

First Published - December 20, 2022 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट