facebookmetapixel
सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्जभारत को चाहिए अपनी ‘बिग फोर’: एमसीए ने कहा -ऑडिट में विदेशी निर्भरता घटाने की जरूरतम्युचुअल फंडों के बदले तुरंत ऋण दे रहीं फिनटेक कंपनियांसीजीएसटी की नई दरें अधिसूचित, 22 सितंबर से होंगी लागू5 साल में ₹10,000 करोड़ के सालाना राजस्व का लक्ष्य: HOABL चेयरपर्सनPM Vishwakarma Scheme: 12 लाख में सिर्फ 27% को मिला ऋण, क्या कारीगरों तक पहुंच रही है मदद?

Heatwave deaths in India: हीट स्ट्रोक से देश में 50 से ज्यादा लोगों की मौत, इस राज्य में सबसे ज्यादा बुरा हाल

रिपोर्ट के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में कथित तौर पर लू (Loo) के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Last Updated- May 31, 2024 | 5:11 PM IST
Lok Sabha election vote counting: By noon it will be known whose government will be formed, counting of votes will start from 8 am लोक सभा चुनाव मतगणना: दोपहर तक पता चल जाएगा किसकी बनेगी सरकार, सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती

Heatwave deaths in India: देश में गर्मी और हीट वेव (Heat Wave) का सितम अपने चरम पर है और प्रचंड गर्मी की वजह से कई जगहों पर तो तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा चुका है।

रिपोर्ट के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में कथित तौर पर लू (Loo) के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ये मौतें इस सप्ताह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बढ़ने के कारण हुईं है।

भीषण गर्मी से दिल्ली का निकला पसीना

दिल्ली में बुधवार को तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं, इस सप्ताह राजधानी में गर्मी से संबंधित पहली मौत दर्ज की गई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 40 वर्षीय एक मजदूर की लू लगने से मौत हो गई।

गर्मी से बिहार का सबसे बुरा हाल

भीषण गर्मी से बिहार सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में हीट वेव के साथ पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार जाने के बीच कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, औरंगाबाद में गुरुवार को लू के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई, जबकि कैमूर जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी समेत चार लोगों की मौत हो गई। बिहार के आरा में भोजपुर जिले में भीषण गर्मी से तीन अन्य की मौत हो गई।

ओडिशा में भी गर्मी अपने चरम पर

ओडिशा में भी गर्मी अपने चरम पर है। राज्य के राउरकेला क्षेत्र में गुरुवार को एक सरकार हॉस्पिटल में 10 से 12 लोगों की मौत हो गई। राउरकेला के एडीएम आशुतोष कुलकर्णी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि राउरकेला में गर्मी के कारण गुरुवार को चार लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में कल 50 मरीज गर्मी संबंधी शिकायत लेकर आये थे जिनमें से आठ अन्य व्यक्तियों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। उनकी मौत का कारण पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा।”

राजस्थान में गर्मी का प्रकोप

राजस्थान में भी गर्मी का प्रकोप जारी है और यहां लू के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के कई शहरों में तो पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है जिसके चलते लोगों का अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है।

उत्तर प्रदेश में गर्मी से हाल बेहाल

उत्तर प्रदेश के कई शहर भीषण गर्मी की वजह से बुरी तरह तप रहे हैं। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक के कारण हुई स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में गुरुवार को तामपान 48.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और यह 128 वर्षों में अपने सर्वकालिक उच्च अधिकतम तापमान पर पहुंच गया। इसी तरह, रायबरेली में अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

First Published - May 31, 2024 | 4:46 PM IST

संबंधित पोस्ट