Haryana Election 2024: हरियाणा के गोहाना में मंगलवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में लिए गए फैसले गिनाए। उन्होंने कहा कि बासमती पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाने का फैसला लिया गया है, जिससे धान उत्पादकों को बहुत अधिक फायदा होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने खाद्य तेलों के आयात पर सीमा शुल्क भी बढ़ा दिया है। इससे सूरजमुखी समेत अन्य तिलहन उत्पादकों को लाभ होगा।
पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में 2020 से ही किसान विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विधान सभा चुनावों में किसानों की नाराजगी को कम करने के लिए सत्ताधारी भाजपा तमाम प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का वादा किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर वह गलती से भी हरियाणा में सत्ता में आ गई तो उसकी अंदरूनी कलह के कारण स्थिरता और विकास दांव पर लग जाएगा और यह राज्य को बरबाद कर देगा।
राज्य में 5 अक्टूबर को होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए गोहाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला और आरोप लगाया कि आरक्षण का विरोध और उसके प्रति नफरत उसके ‘डीएनए’ में है।