facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

2035 तक प्रमुख बंदरगाहों पर बनाए जाएंगे ग्रीन हाइड्रोजन के बंकर

Last Updated- May 10, 2023 | 11:08 PM IST
Need to bring startups to promote green hydrogen: Prahlad Joshi ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप लाने की जरूरत: प्रह्लाद जोशी

भारत कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए 2035 तक प्रमुख बंदरगाहों पर हरित हाइड्रोजन के बंकर बनाएगा और इस ईंधन के भरने की सुविधा मुहैया करवाएगा। यह निर्देश जहाजरानी मंत्रालय ने बुधवार को जारी किया।

भारत ग्रीनहाउस गैसों के सबसे ज्यादा उत्सर्जक देशों में से एक है। भारत का लक्ष्य 2070 तक उत्सर्जन कम करके नेट जीरो को प्राप्त करना है। जहाजरानी मंत्री ने बताया कि शुरुआत में तीन बंदरगाहों पर हाइड्रोजन के संचयन के लिए बंकर की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। ज

हाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रॉयटर्स को बताया, ‘हमारा लक्ष्य 2035 तक सभी प्रमुख 12 बंदरगाहों पर हरित हाइड्रोजन के लिए बंकर की सुविधा मुहैया करवाना है।’ शुरुआती दौर में पूर्व के पारादीप, पश्चिम के कांडला और दक्षिण के तूतीकोरिन पर यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

सोनोवाल ने बताया, ‘इन बंदरगाहों को हरित बंदरगाह बनाने के लिए धन मुहैया करवाना विचाराधीन है।’ भारत की तटीय रेखा की लंबाई 7500 किलोमीटर (4,660 मील) है। भारत की तटीय रेखा पर 12 प्रमुख बंदरगाहों के अलावा 200 से अधिक बंदरगाह हैं। इन बंदरगाहों से भारत का 95 फीसदी कारोबार होता है और इस कारोबार का मूल्य 65 फीसदी होता है।

First Published - May 10, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट