facebookmetapixel
सरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोरStocks to Watch today: टाइटन, जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर, अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई शेयर फोकस में

2035 तक प्रमुख बंदरगाहों पर बनाए जाएंगे ग्रीन हाइड्रोजन के बंकर

Last Updated- May 10, 2023 | 11:08 PM IST
Green Hydrogen

भारत कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए 2035 तक प्रमुख बंदरगाहों पर हरित हाइड्रोजन के बंकर बनाएगा और इस ईंधन के भरने की सुविधा मुहैया करवाएगा। यह निर्देश जहाजरानी मंत्रालय ने बुधवार को जारी किया।

भारत ग्रीनहाउस गैसों के सबसे ज्यादा उत्सर्जक देशों में से एक है। भारत का लक्ष्य 2070 तक उत्सर्जन कम करके नेट जीरो को प्राप्त करना है। जहाजरानी मंत्री ने बताया कि शुरुआत में तीन बंदरगाहों पर हाइड्रोजन के संचयन के लिए बंकर की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। ज

हाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रॉयटर्स को बताया, ‘हमारा लक्ष्य 2035 तक सभी प्रमुख 12 बंदरगाहों पर हरित हाइड्रोजन के लिए बंकर की सुविधा मुहैया करवाना है।’ शुरुआती दौर में पूर्व के पारादीप, पश्चिम के कांडला और दक्षिण के तूतीकोरिन पर यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

सोनोवाल ने बताया, ‘इन बंदरगाहों को हरित बंदरगाह बनाने के लिए धन मुहैया करवाना विचाराधीन है।’ भारत की तटीय रेखा की लंबाई 7500 किलोमीटर (4,660 मील) है। भारत की तटीय रेखा पर 12 प्रमुख बंदरगाहों के अलावा 200 से अधिक बंदरगाह हैं। इन बंदरगाहों से भारत का 95 फीसदी कारोबार होता है और इस कारोबार का मूल्य 65 फीसदी होता है।

First Published - May 10, 2023 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट